Happy Birthday Sadha : इस फेमस साउथ इंडियन एक्ट्रेस का असली नाम अबतक नहीं जानते होंगे लोग, कई भाषाओं में कर चुकी है फ़िल्में

साउथ इंडियन सिनेमा की एक्ट्रेस सदा की बात करें तो उन्हें किसी तारीफ की जरूरत नहीं है. सदा का असली नाम सदफ मोहम्मद सईद है। सदा ने तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं की फिल्मों में काम किया है।

अपने फिल्मी करियर में सदा ने कई तमिल सुपरहिट फिल्में दी हैं। जिसमें जयम, एथिरी, अन्नियन, प्रियासाखी, उन्नाले उन्नाले जैसी फिल्में शामिल हैं।

इसके अलावा, सदा भारत के विभिन्न फिल्म उद्योगों में विभिन्न भाषाओं में कई फिल्मों में दिखाई दी हैं, जिनमें कन्नड़ में मोनालिसा (2004) और हिंदी में क्लिक (2010) शामिल हैं। आज यानी 17 फरवरी को इस खूबसूरत एक्ट्रेस का जन्मदिन है. आज सदा 39 साल की हो गई हैं।सदा का जन्म महाराष्ट्र के रत्नागिरी में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। सदा के पिता सैयद मोहम्मद एक डॉक्टर थे, और उनकी माँ एक मराठी ब्राह्मण हैं, जो द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में एक बैंक कार्यकारी हैं।

सदा ने कई सीरियल्स में जज के तौर पर भी काम किया है। 2014 में, सदा विजय टीवी पर जोड़ी नंबर 1 के नौवें सीज़न के लिए जज थीं। फिर 2016 में, साधना ने तेलुगु में मल्लेमाला एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित धी जूनियर्स 1 और 2 को जज किया। वह शेखर मास्टर के साथ धी जोड़ी में जज हैं। यह एक साप्ताहिक शो है जो ईटीवी तेलुगु पर बुधवार को रात 9:30 बजे प्रसारित होता है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *