Happy Lohri 2024: लोहड़ी पर दोस्तों को करना है विश, तो इन Top 10 मजाकिया मैसेज से चुनें एक
लोहड़ी साल का पहला त्योहार होती है। इसलिए इस भारत देश में धूम धाम के साथ मनाया जाता है। यह त्योहार खेती से संबंधित है जो फसल की कटाई और बुआई से पहले मनाया जाता है। यही वजह है कि अच्छी फसल के लिए लोहड़ी जलाकर उसमें पॉपकॉर्न और रेवड़ियां डालते हैं।
इस खास मौके पर दोस्तों को विश करना है तो यहां देखिए टॉप 10 फनी मैसेज हिंदी में।
हैप्पी लोहड़ी…
देखी हमारी यारी,
सवेरे-सवेरे ही हमने विश मारी,
इसे कहते है होशियारी,
अब मुझे विश करने की है तुम्हारी बारी…
लोहड़ी की शुभकामनाएं…
ट्वींकल ट्वींकल लिटल पंजाबी
पीके दारु वो हो गया शराबी,
चीकन तंदूरी ते दाल फ्राई,
त्हानु लोहड़ी दी लख लख बधाई।
सर्दी की थरथराहट में मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ,
मुबारक हो आपको लोहड़ी, दोस्ती और हर रिश्ते की गर्माहट के साथ
हैपी लोहड़ी
दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूं,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूं
नाम है मेरा संदेश,
आपको ‘हेप्पी लोहड़ी’ विश करने आया हूं ।
लोहड़ी की ढेरों बधाई
गुड़ हम है और तील हो आप,
मिठाई हम है और मिठास हो आप,
हर दिन हम करते है आपका जाप,
लोहरी आते और नाम आपके लेते,
हो जाती है गर्मी की शुरुआत।
हैपी लोहड़ी
रब हर नजर से बचाये आपको,
चांद सितारों से ज्यादा सजायें आपको,
दुःख क्या होता है ये कभी पता न चले,
इस लोहड़ी में रब इतना हंसाये आपको।
हैपी लोहड़ी
मीठी बोली, मीठी जुबान, ते मीठे ही पकवान,
मेरी तरफ से आपको लोहरी का यही शुभ पैगाम।
हैपी लोहड़ी