Hardik Pandya और नताशा का टूटा रिश्ता, राम गोपाल वर्मा बोले- शादियां जहन्नुम में तय होती हैं और तलाक…

टीम इंडिया के क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टैनकोविच ने हाल ही में एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया. दोनों ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए रिश्ता खत्म करने की जानकारी दी. हार्दिक-नताशा के रिश्ते के टूटने के बारे में सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हुई. इस बीच अब फिल्ममेकर्स राम गोपाल वर्मा ने भी शादी और तलाक पर अपनी राय जाहिर की है. उन्होंने एक्स पर क्रिप्टिक ट्वीट्स के ज़रिए अपनी बात रखी है.
राम गोपाल वर्मा ने अपने एक पोस्ट में लिखा, “शादियां जहन्नुम में तय होती हैं और तलाक जन्नत में.” दरअसल राम गोपाल वर्मा का ये तंज़ उस मशहूर कहावत पर है, जिसमें कहा जाता है कि रिश्ते आसमानों पर बनते हैं. इसके अलावा एक अन्य पोस्ट में वो लिखते हैं, “मैं सोचता हूं कि आज कल की शादियां हकीकत में उतने दिन भी चलती हैं क्या जितने दिन पैरेंट्स शादियों की रस्मों को अंजाम देते हैं.”
शादी नहीं, नर्स रखने की दी सलाह
राम गोपाल ने लिखा है कि बुढ़ापे में अपनी देखभाल कराने के लिए शादी करने से बेहतर ही कि पैसे देकर नर्स रख लिया जाए. नर्स तो इसे नौकरी की तरह करेगी, लेकिन पत्नी बढ़े शख्स को गुनहगार महसूस कराएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा, “प्यार अंधा है और शादियां आंख खोल देती हैं.”

इस दौरान उन्होंने कामयाब शादी पर भी बात की. वो कहते हैं कि शादी तभी कामयाब हो सकती है जब आपके पास बार बार एक ही शख्स से प्यार करने की काबीलियत हो. इसके साथ ही उन्होंने शादियों पर होने वाले खर्च पर भी बात की. उन्होंने कहा कि तलाक की उच्च दर को देखते हुए लगता है कि गरीब पैरेंट्स बड़े बेवकूफ होते हैं जो अपनी गाढ़ी कमाई शादी पर खर्च कर देते हैं.
राम गोपाल वर्मा अपने बेबाद और बिना लाग लपेट के बयानों के लिए ही जाने जाते हैं. कई बार वो अपने बयानों से विवादों में भी फंस जाते हैं. इस बार उन्होंने शादी और तलाक पर अपनी राय रखी है. उनके पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. यूज़र्स के मिक्स रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.

हार्दिक-नताशा हुए अलग
राम गोपाल वर्मा ने ये ट्वीट हार्दिक और नताशा के अलग होने की खबर आने के कुछ वक्त बाद किया. हार्दिक-नताशा ने दो दिन पहले अपने अपने इंस्टाग्राम पर एक बयान जारी किया था और अलग होने के बारे में बताया था. लंबे वक्त से हार्दिक और नताशा एक दूसरे से अलग रह रहे थे. दोनों पब्लिक प्लेस पर भी साथ में नहीं दिखाई देते थे. सोशल मीडिया पर भी हार्दिक और नताशा की दूरी साफ नज़र आने लगी थी. हालांकि अंत में सारे कयास सच साबित हुए और दोनों अलग हो गए.
हार्दिक नताशा का बयान
हार्दिक पांड्या ने अपने बयान में कहा, “चार साल तक साथ रहने के बाद नताशा और मैंने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया है. हमने अपनी पूरी कोशिश की और सबकुछ झोंक दिया, पर फिर हमें लगा कि हम दोनों के लिए यही बेहतर होगा.” अपने पोस्ट में हार्दिक ने नताशा से अलग होने के फैसले को मुश्किल बताया. साथ ही कहा कि उनका बेटा अगस्त्या दोनों के बीच की कड़ी बना रहेगा. उन्होंने कहा कि दोनों मिलकर अगस्त्या की देखभाल करेंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *