Harry Brook triple-century: हैरी ब्रूक ने ठोका तिहरा शतक, मुल्तान में उड़ी पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां
मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान के गेंदबाजों की मानो धज्जियां ही उड़ गई. पहले जो रूट और अब हैरी ब्रूक ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर खबर ली. हैरी ब्रूक ने तो पाकिस्तान के खिलाफ तिहरा शतक ही जड़ दिया. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सिर्फ 310 गेदों में ट्रिपल सेंचुरी जड़ी. ये इंग्लैंड के किसी भी बल्लेबाज का सबसे तेज तिहरा शतक है और पूरे 34 साल के बाद किसी इंग्लिश बल्लेबाज ने ट्रिपल सेंचुरी ठोकी है. हैरी ब्रूक से पहले 1990 में इंग्लैंड के बल्लेबाज ने तिहरा शतक लगाने का कारनामा किया था. तब ग्राहम गूच ने भारत के खिलाफ 333 रनों की पारी खेली थी. अब ब्रूक ने 34 साल के सूखे को खत्म कर दिया है.