Haryana Assembly Election: विनेश फोगाट जुलाना से होंगी कांग्रेस की कैंडिडेट, बजरंग पूनिया नहीं लड़ेंगे चुनाव
रेसलर बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए. मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में दोनों ने पार्टी ज्वाइन की. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में फैसला हुआ है कि विनेश फोगाट हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. हालांकि, बजरंग पुनिया नहीं लडे़ंगे. सीईसी की बैठक में 71 सीटों पर उम्मीदवार के नाम पर मुहर लग गई है.
कांग्रेस में शामिल होने से पहले फोगाट और पूनिया ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की. इसके बाद फोगाट ने कहा कि बीजेपी बृजभूषण शरण सिंह का सपोर्ट कर रही है. जबकि कांग्रेस ने प्रदर्शनकारी पहलवानों का साथ दिया है. वह भी तब जब उन्हें दिल्ली में सड़कों पर घसीटा जा रहा था.