Haryana Assembly Election: हरियाणा में BJP और कांग्रेस का खेल बिगाड़ेगी AAP, या बागियों के भरोसे पार होगी नैया?

कांग्रेस के साथ गठबंधन की बात नहीं बनने पर हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी अकेले मैदान में उतर गई. सभी 90 सीटों पर उम्मीदवार उतारकर ताल ठोक दी है. ऐसे में सवाल उठता है कि 7 से 10 सीटों के लिए कांग्रेस के साथ मान मनौव्वल करने वाली आम आदमी पार्टी के हाथ अब ऐसा कौन सा सियासी ब्रह्मास्त्र लग गया है, जिससे उसका होश हाई है.
इस सवाल का जवाब जानने के लिए आपको आम आदमी पार्टी का बागी गेम प्लान समझना होगा. हरियाणा में बागियों के सहारे आम आदमी पार्टी बीजेपी, कांग्रेस और प्रतिद्वंद्वी पार्टियों का खेल बिगाड़ने की ताक में है. इसके लिए ‘आप’ ने कांग्रेस, बीजेपी और INLD से आए आधा दर्जन से ज्यादा नेताओं को अपना उम्मीदवार बनाया है. ताकि इन बागियों के सहारे बीजेपी और कांग्रेस के वोट बैंक में सेंधमारी की जा सके.
आम आदमी पार्टी ने कई बागियों को दिया टिकट
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की फेहरिस्त पर नजर डालें तो बड़ी संख्या में ‘आप’ के पुराने नेताओं के अलावा दूसरे दलों के नाराज और बागियों को जगह दी गई है. आम आदमी पार्टी के घोषित किए आधा दर्जन से ज्यादा उम्मीदवार ऐसे हैं जो नामांकन की आखिरी तारीख से पहले बीजेपी, कांग्रेस या इंडियन नेशनल लोकदल में थे. यानि सुबह बातचीत हुई, दोपहर में ज्वाइनिंग और शाम होते-होते उम्मीदवार बना दिए गए.
ये भी पढ़ें- Haryana Assembly Election: हरियाणा में कांग्रेस और AAP के बीच गठबंधन पर क्यों नहीं बनी बात? ये हैं तीन बड़ी वजह
आम आदमी पार्टी द्वारा घोषित किए 9 उम्मीदवार ऐसे जिन्हें ‘आप’ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता और दूसरे नेताओं ने पार्टी में शामिल करवाकर सीधे मैदान में उतार दिया. कांग्रेस से गठबंधन की गांठें खुलने के बाद ‘आप’ ने कांग्रेस के 3 बागियों को पार्टी में शामिल कराकर टिकट दे दिया. वहीं ‘आप’ ने बीजेपी से आए 5 बागियों को टिकट दिया. INLD के प्रवक्ता रहे और निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके रणबीर सिंह लोहान से आप शामिल करवाकर उम्मीदवार बनाया.

आम आदमी पार्टी ने पटौदी विधानसभा से कांग्रेस छोड़कर आए प्रदीप जाटौली को उम्मीदवार बनाया है.
रादौर विधानसभा से कांग्रेस नेता रहे भीम सिंह राठी को आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.
जगाधरी सीट से कांग्रेस छोड़कर दोबारा ‘आप’ में आए आदर्श पाल गुर्जर को ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
बीजेपी में रहे सतीश यादव को आम आदमी पार्टी ने रेवाड़ी से उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा है.
बीजेपी से आम आदमी पार्टी में आए सुनील राव को अटेली विधानसभा से टिकट दिया है.
बीजेपी छोड़कर ‘आप’ में आए छत्रपाल सिंह को बरवाला से टिकट दिया है.
थानेसर विधानसभा से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ चुके और 44 साल बीजेपी में रहे कृष्ण बजाज को थानेसर से उम्मीदवार बनाया है.
बावल विधानसभा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके जवाहर लाल को बावल विधानसभा से टिकट दिया है.
पूर्व में INLD पार्टी में प्रवक्ता रहे रणबीर सिंह लोहान को नारनौंद विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है. जो निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान भी कर चुके थे.

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह से पूछा गया कि इंडिया गठबंधन का सहयोगी दल होने के बावजूद आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के मजबूत उम्मीदवारों के खिलाफ भी अपने कैंडिडेट्स को उतारे हैं, क्या कांग्रेस को आम आदमी पार्टी चैलेंज मान रही है और उन्हें हराने की तैयारी कर रही है?
इस पर संजय सिंह ने कहा कि हरियाणा में पिछले 10 साल से बीजेपी का कुशासन चल रहा है. आम आदमी पार्टी पूरे देश में बीजेपी के खिलाफ लड़ रही है. पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के मकसद से उतरी है. बीजेपी ने किसानों पर अत्याचार किया, नौजवानों को बेरोजगारी में धकेला, अग्निवीर जैसी घातक योजना लेकर आए, इन सवालों को लेकर हम जनता के बीच में जा रहे हैं. ऐसे लोग जो चंद पूंजीपतियों के गुलाम बन गए हैं, देश उनके भरोसे नहीं रह सकता. चुनाव को लेकर हमने स्पष्ट कर दिया था कि हम मजबूती से सभी 90 सीटों पर लड़ रहे हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *