Haryana Election: हरियाणा के चुनाव में उतरा नूंह हिंसा का आरोपी बिट्टू बजरंगी, जिस सीट से भर रहा हुंकार वहां टक्कर में कौन?

नूंह हिंसा का आरोपी बिट्टू बजरंगी हरियाणा के विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहा है. उसने फरीदाबाद NIT से नामांकन दाखिल किया है. गौरक्षक बिट्टू बजरंगी निर्दलीय चुनाव लड़ रहा है. बिट्टू बजरंगी का विवादों से पुराना नाता रहा है. बजरंगी नूंह हिंसा के मामले में आरोपी है. हरियाणा के नूंह में हिंसा पिछले साल जुलाई में भड़की थी.
बिट्टू बजरंगी हरियाणा की जिस सीट से चुनाव लड़ रहा वहां से कांग्रेस ने मौजूदा विधायक नीरज शर्मा को टिकट दिया है. नीरज शर्मा के पिता पंडित शिवचरण लाल शर्मा भी इस सीट से 2009 में निर्दलीय विधायक बने थे और बाद में भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में श्रम एवं रोजगार मंत्री भी रहे.
पंडित शिवचरण के निधन के बाद परिवार ने राजनीति की विरासत नीरज शर्मा को सौंपी. वह 2019 में कांग्रेस के टिकट पर बीजेपी के नगेंद्र भड़ाना को हरा कर विधायक बने थे.
कितने हैं वोटर्स
एनआईटी फरीदाबाद में इस बार कुल 309068 वोटर्स अपना विधायक चुनेंगे. कुल वोटर्स में इस बार पुरुष मतदाता 171279 हैं और 137468 महिला वोटर्स हैं. इस सीट पर 2014 के विधानसभा चुनाव में इनेलो के नागेंद्र भडाना ने 45,740 मतों से जीत हासिल की थी. दूसरे स्थान पर आई. एन. डी. पार्टी के पंडित शिव चरण लाल शर्मा रहे. जीत का अंतर 2,914 वोटों का था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *