Haryana Election: हरियाणा के युवाओं के साथ बीजेपी ने अन्याय किया है… प्रियंका गांधी का आरोप

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, राजनीतिक दलों में जुबानी जंग उतनी ही तेज होती जा रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने मंगलवार को बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. सत्ता पक्ष को घेरते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी ने बेरोजगारी की ऐसी महामारी फैलाई है कि होनहार युवाओं का जीवन बर्बाद हो रहा है. हरियाणा में कुल 4.5 लाख सरकारी पद हैं. इसमें से 1.8 लाख पद खाली पड़े हैं. बीजेपी ने हरियाणा के युवाओं से भविष्य की सारी उम्मीदें छीनकर उनके साथ घोर अन्याय किया है.
प्रियंका गांधी ने हरियाणा के लोगों से बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही राज्य में 2 लाख पक्की भर्ती की जाएंगी. राज्य से पलायन और परिवारों की बर्बादी रोकने के ठोस उपाय किए जाएंगे. हमारा संकल्प है कि हम युवाओं में व्याप्त निराशा को दूर करके हरियाणा को तरक्की के रास्ते पर ले जाने का काम करेंगे.

हरियाणा में भाजपा ने बेरोजगारी की ऐसी महामारी फैलाई है कि होनहार युवाओं का जीवन बर्बाद हो रहा है।
प्रदेश में कुल 4.5 लाख सरकारी पद हैं जिनमें से 1.8 लाख पद खाली पड़े हैं। भाजपा ने हरियाणा के युवाओं से भविष्य की सारी उम्मीदें छीनकर उनके साथ घोर अन्याय किया है।
कांग्रेस की सरकार
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 24, 2024

राज्य के युवा ‘डंकी’ होने पर मजबूर क्यों हैं?
प्रियंका गांधी के साथ ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी हरियाणा के मुद्दों को लेकर बीजेपी को घेर रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने हरियाणा में बेरोजगारी का हवाला देते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने सवाल किया, आखिर राज्य के युवा ‘डंकी’ होने पर मजबूर क्यों हैं? राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनते ही एक ऐसी व्यवस्था बनाएंगे कि युवाओं को सपनों के लिए अपनों से दूर नहीं होना पड़ेगा.
कांग्रेस सांसद ने कहा आरोप लगाया कि बीजेपी ने 10 साल में हरियाणा समेत ही नहीं पूरे देश के युवाओं से रोजगार के अवसर छीन लिए हैं. इस पार्टी ने युवाओं के साथ घोर अन्याय किया है. टूटे भरोसे और हारे मन से मजबूर होकर युवा यातनाओं की यात्रा कर रहे हैं.

क्यों Dunki हुए हरियाणा के युवा?
भाजपा द्वारा फैलाई गई बेरोज़गारी की बीमारी की कीमत लाखों परिवार अपनों से दूर हो कर चुका रहे हैं।
अमेरिका यात्रा के दौरान हरियाणा के उन युवाओं से मुलाकात हुई जो घर परिवार से दूर खुद को पराए मुल्क में खपा रहे हैं।
भारत लौटने पर जब उनके परिवार pic.twitter.com/553vzyoDEl
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 24, 2024

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *