Haryana Election: हरियाणा चुनाव को लेकर अमित शाह के आवास पर दो घंटे चली बैठक, आज आ सकती है उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बड़ी बैठक हुई. इसमें भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी बिप्लब कुमार देब समेत हरियाणा कोर ग्रुप के नेता मौजूद रहे. बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई. संभावना है कि बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट मंगलवार को जारी कर सकती है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर करीब दो घंटे तक ये बैठक चली. इसमें उन सीटों पर चर्चा हुई, जहां अभी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है. इस बैठक के बाद गृह मंत्री के आवास पर अमित शाह, जेपी नड्डा और आरएसएस के एक शीर्ष अधिकारी की बैठक चल रही है. इससे पहले बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी.
पहली लिस्ट में 9 मौजूदा विधायकों के कटे टिकट
इस लिस्ट में 16 ओबीसी, 13 जाट, 13 एससी, 9 ब्राह्मण, 8 पंजाबी, 5 वैश्य, 2 राजपूत, 1 सिख जाति के उम्मीदवारों को टिकट दिया था. पहली लिस्ट में बीजेपी के 9 मौजूदा विधायकों को झटका लगा था. इन 9 विधायकों का टिकट काट दिया था. इस लिस्ट में बीजेपी ने 25 नए चेहरों पर दांव लगाया है. इसके साथ हीदो विधायकों की सीट भी बदली. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
AAP ने 20 उम्मीदवारों के नाम किया ऐलान
हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन पर बात नहीं बनी है. इसी बीच सोमवार कोआम आदमी पार्टी ने चुनाव में अकेले उतरने का फैसला किया. पार्टी ने 20 सीटों पर उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट भी जारी कर दी है. चुनाव के लिए 12 सितंबर नामांकन की आखिरी तारीख है. राज्य में 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 8 अक्टूबर को मतगणना होगी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बीजेपी की सोशल इंजीनियरिंग के सामने कांग्रेस ने कैसे बनाया सोशल फॉर्मूला?
गठबंधन पर बात न बनती देख आम आदमी पार्टी ने नारायणगढ़, असंध, समालखा, उचाना कलां, डबवाली, बादली, बेरी, महम, रोहतक, बहादुरगढ़, महेंद्रगढ़ और बादशाहपुर से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. इन सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर चुकी है.
जल्द जारी होगी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट
कांग्रेस के साथ गठबंधन के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी हरियाणा के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा, मैं कहना चाहता हूं कि हम पहले दिन से ही सभी 90 सीट के लिए तैयारी कर रहे हैं. चुनाव में ज्यादा समय नहीं बचा है. नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है. इसलिए अब इंतजार खत्म हुआ.हरियाणा में आम आदमी पार्टी एक मजबूत विकल्प है. उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जल्द ही जारी होगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *