Haryana Election 2024: हरियाणा कांग्रेस की लिस्ट आने में देरी क्यों? सस्पेंस के पीछे की ये है कहानी

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की दो बड़ी बैठकें हो चुकी हैं. मगर, पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची नहीं जारी कर पाई है. इसकी वजह है सीटों पर फंसा पेच, नेताओं की गुटबाजी और गठबंधन की तस्वीर साफ न होना. रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने राहुल गांधी से मुलाकात की है लेकिन कौन कहां से लड़ेगा ये अबतक तय नहीं हो सका है.
बजरंग पुनिया बादली या सोनीपत से टिकट चाहते हैं. इन दोनों सीटों पर कांग्रेस के सिटिंग विधायक हैं. वो सीटें छोड़ने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में कांग्रेस ने उनको राई सीट ऑफर की है. विनेश फोगाट को कांग्रेस ने तीन ऑप्शन दिए हैं. इसमें जुलाना, चरखी दादरी और बाढड़ा सीट है. पार्टी को विनेश और पुनिया के जवाब का इंतजार है.
24 सीटों पर नहीं बन पाई सहमति
आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, लेफ्ट और एनसीपी को गठबंधन में सीटों की संख्या के साथ कौन-कौन सी सीटें दी जाएं, इस पर भी खींचतान है. केंद्रीय चुनाव समिति ने 66 सीटें क्लियर कर दी हैं, लेकिन 24 सीटों पर सहमति नहीं बन पाई है. ऐसे में खिलाड़ियों की सीटें, गठबंधन की सीटें और दिग्गजों की आपसी तनातनी के चलते पार्टी की सूची जारी नहीं हो सकी है.
इन नेताओं ने कई सीटों पर फंसाया पेच
भले ही 66 सीटें क्लियर हो गई हों लेकिन हुड्डा, रणदीप और शैलजा के गुट ने कई सीटों पर पेच फंसा दिया है. इससे कुछ अदला-बदली की गुजाइश बनी है. इसी के चलते आज पूरे दिन दिल्ली के हिमाचल भवन में मधुसूदन मिस्त्री की अगुवाई में अजय माकन और टीएस सिंह देव की सब कमेटी की सभी गुटों के नेताओं से एक साथ और फिर अलग-अलग मुलाकात जारी है.
शैलजा-सुरजेवाला ने चुनाव लड़ने का ठोंका दावा
भूपेंदर हुड्डा, रणदीप सुरजेवाला, कुमारी शैलजा, कैप्टन अजय यादव सरीखे दिग्गजों ने सब कमेटी के सामने अपना-अपना पक्ष रखा है. आपसी गुटबाजी के चलते मामला सुलझने में देरी हो रही है. कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला ने कमेटी के सामने खुद चुनाव लड़ने का दावा ठोंक दिया है. अपने मामले को कमेटी से हाईकमान के सामने रखने को कहा है.
मैं आज भी कह रही हूं कि चुनाव लड़ना चाहती हूं
हालांकि, सभी को मीडिया में बयानबाज़ी नहीं करने की हिदायद दी गई है. रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि पार्टी की अपनी प्रक्रिया होती है. हमें पार्टी से जो कहना है वो कह दिया है. कुमारी शैलजा ने कहा है, मैं आज भी कह रही हूं कि चुनाव लड़ना चाहती हूं. अंतिम फैसला आलाकमान करेगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *