Haryana Elections: मोदी क्या रूस से पुतिन को भी बुला लो… डीघल गांव में दीपेंद्र सिंह हुड्डा का BJP पर तीखा हमला

हरियाणा के रोहतक से सांसद और कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोमवार को राज्य में ताबड़तोड़ रैलियां की है. उन्होंने झज्जर, उचकनन और बेरी विधानसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रघुवीर सिंह कादियान के समर्थन में प्रचार किया. इस दौरान उनके निशाने पर मुख्य रूप से प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी रही. उन्होंने किसानों, महिला पहलवानों और बेरोजगार के मुद्दों पर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जनता ने बदलाव का मन बना लिया है, हरियाणा में भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बन रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हरियाणा को पूरी तरह से नजरअंदाज किया है. पार्टी यह चुनाव भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उदयभान के नेतृत्व में लड़ रही है. हमारा लक्ष्य बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर कांग्रेस की सरकार बनाना है. उन्होंने कहा कि मोदी क्या रूस से पुतिन को भी बुला लो बीजेपी जितने वाली नहीं है.
ऐसी ताकतों की मदद न करें जिन्होंने आपके घर उजाड़े हैं
चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उदयभान के नेतृत्व में लड़ रही है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के बाद विधायकों की राय जानने के बाद हाईकमान फैसला लेता है. उनका इशारा सीएम पद की ओर था. हुड्डा ने लोगों से कहा कि कांग्रेस के सभी नेता एकजुट हैं. आप उन्हें एक मंच पर देखेंगे और सभी प्रचार भी करेंगे.
उन्होंने हरियाणा की बेरी विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी रघुवीर सिंह कादियान के समर्थन में डीघल गांव में रैली भी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह ऐसी सरकार है जिसने 700 से ज्यादा किसानों की कुर्बानी दी. अपनी जान कुर्बान करने के बाद आज तक एक भी बीजेपी नेता ने सहानुभूति नहीं दिखाई. उन्होंने कहा कि जिस दिन फैसला आएगा…डीघल गांव को जाने-अनजाने ऐसी ताकतों की मदद नहीं कर देना जिन्होंने आपके घर उजाड़े हैं.
‘BJP 10 साल के शासन के बजाय हमें निशाना बनाती है’
कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारी बेटियों का क्या कसूर था? उन्हें दिल्ली की सड़कों पर क्यों घसीटा गया. उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश के इतिहास में याद रखा जाएगा. इतिहास में ऐसा कोई आंदोलन क्यों नहीं हुआ जिसमें 700 किसानों की जान गई…और भारत सरकार और बीजेपी की तरफ से सहानुभूति का एक भी शब्द नहीं आया. उन्होंने कहा कि 6-6 महीने तक हरियाणा की बेटियों के लिए कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई.
ये भी पढ़ें- कांग्रेसी दुकान में आपके सपने नीलाम हो रहे हरियाणा में पर्ची-खर्ची के मुद्दे पर अब CM सैनी ने बोला हमला
उन्होंने कहा कि बीजेपी अपनी 10 साल की नाकामी नहीं देख रही है. वह सिर्फ कांग्रेस पर निशाना साध रही है. उसे यह नहीं दिख रहा है कि हरियाणा में कोई काम नहीं हुआ. यह राज्य आज देश के सबसे गरीब राज्यों में से है. यहां बेरोजगारी क्यों है. कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी अपने 10 साल के शासन के बजाय हमें निशाना बनाती है. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई काम न करें जिससे बीजेपी को फायदा हो. अपना भला-बुरा पहचानों नहीं तो भविष्य में हम लोगों को पचताना पड़ेगा…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *