हरियाणा सरकार की नई साल पर आंगनबाड़ी वर्कर्स को बड़ी सौगात, सबको मिलेंगे फ्री मोबाइल

हरियाणा सरकार की नई साल पर आंगनबाड़ी वर्कर्स को बड़ी सौगात, सबको मिलेंगे फ्री मोबाइल

हरियाणा के हजारों आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से लाखों गर्भवती महिलाओं, दूध पिलाने वाली माता की निगरानी करने की दिशा में सुशासन दिवस पर सीएम मनोहर लाल आज डिजिटल इंडिया को आगे बढ़ते हुए प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को फ्री मोबाइल देने की योजना को शुरू करेंगे. प्रदेश सरकार आंगनबाड़ी कर्मियों को मोबाइल बांटने की योजना के जरिए महिला एवं बाल विकास विभाग को पेपरलेस की और बढ़ाने की शुरुआत करेगी.

सभी को मिलेंगे फ्री मोबाइल
सूबे की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश की 67% आबादी को रियल टाइम आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की कल्याणकारी नीतियों का लाभ देने में स्मार्टफोन महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा. उन्होंने बताया कि डिजिटल इंडिया के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए करीब 28 करोड़ रुपए की धनराशि से आंगनबाड़ी कर्मियों के लिए 28484 स्मार्टफोन की खरीद की गई है.

कमलेश ढांडा ने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को लाभार्थी तक पहुंचने के लिए महज कंप्यूटर की एक क्लिक जितनी दूरी होनी चाहिए. इससे बच्चों की वृद्धि पर निगरानी, गर्भवती महिलाएं व बच्चों को दिए जाने वाले पोषक आहार, बच्चों का माप- तोल, आंगनबाड़ी केंद्र भवन का आधारभूत संरचना जैसे सभी विषयों की खंड व जिला मुख्यालय स्तर पर निगरानी की जा सकेगी.

रजिस्टरों के बोझ से छुटकारा
उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्मार्टफोन के माध्यम से समुदाय आधारित कार्यक्रम, मीटिंग, टीकाकरण दिवस, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता दिवस जैसे कार्यक्रमों का रिकॉर्ड रख सकेंगी. स्मार्टफोन के माध्यम से ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को व्यावहारिक प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जाएगी ताकि वह आसानी से अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह कर सकें. राज्यमंत्री ने बताया कि 10 रजिस्टर का वजन कम करने के लिए आंगनबाड़ी कर्मियों को फ्री मोबाइल देने की व्यवस्था शुरू की गई है.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *