Haryana News: हरियाणा रोडवेज में सफर करने वाले यात्रियों को देना होगा आधा किराया, CM खट्टर ने किया ऐलान

CM खट्टर ने एक बड़ा ऐलान किया है जिसके अनुसार हरियाणा रोडवेज में सफर करने वाले यात्रियों का आधा किराया माफ कर दिया जाएगा।

अब यात्रियों को केवल आधा किराया ही देना होगा। इस सुविधा का लाभ 60 साल व िससे उपर की उम्र के लोगों को मिलने वाला है। बताया गया है कि इस सुविधा का लाभ बुजुर्गों को पहले से ही मिल रहा था

इस सुविधा का लाभ 60 से 65 वर्ष के बुजुर्गों को उठाने के लिए सबसे पहले उनके पास पहचान पत्र होना चाहिए।  नियमों के मुताबिक यह सुविधा केवल बुजुर्गों के लिए है

इसके लिए आधार कार्ड या समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी पहचान पत्र ही मान्य होंगे और 65 साल के पुरुषों और 60 साल की महिलाओं को आधा किराया लगेगा। बुजुर्गों की आयु सीमा 65 से बढ़ाकर 60 करने के लिए नियमों में बदलाव किया जाएगा

हरियाणा रोडवेज के फैसले से हजारों बुजुर्गों को सुकून मिला है और साथ ही यातायात विभाग के प्रमुख डिपो ने  प्रधान व्यवस्थापक को पत्र भेजा है और कहा गया कि रोडवेज की बसों में केवल हरियाणा वालो को छूट मिलेगी और इस योजना का लाभ हरियाणा से बाहर के रहने वाले लोगों को नहीं मिलेगा।

बुजुर्गों के पास इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए पहचान पत्र जरूर होना चाहिए रोडवेज वालों ने कहा कि 65 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध नागरिक पहले से ही इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं।

इनकी सुविधा में मित्र बनाने की जरूरत नहीं है. वह पूर्व योजना का लाभ इसी प्रकार से उठाते रहेंगे। महिलाओं को भी रोडवेज पास बनवाने की जरूरत नहीं है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *