Haryana Ring Road: हरियाणा के इन 23 गांव से गुजरेगा रिंग रोड़, किसानों को प्रति एकड़ मिलेंगे इतने रुपये
भारत में सड़क परिवहन परिवहन का सबसे लोकप्रिय साधन माना जाता है। जबकि सड़क परिवहन अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, सड़क परिवहन देश के प्रत्येक नागरिक तक पहुंच का एकमात्र साधन है। इसी कड़ी में करनाल के लोगों को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है.
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज (20 जून, 2023) करनाल में रिंग रोड परियोजना की आधारशिला रखेंगे। यह गांव से होकर गुजरेगी। इस परियोजना के पूरा होने से जिले के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों को भी लाभ होगा।
करनाल के उपायुक्त अनीश कुमार यादव ने कहा कि यह परियोजना जिले में विकास के नये आयाम स्थापित करेगी. लोगों को रोजगार के नये अवसर भी मिलेंगे.
उन्होंने कहा, करनाल रिंग रोड, जो कुटेल से नशमगढ़ तक बनाई जाएगी, लगभग 35 किलोमीटर लंबी होगी और जिले के 23 गांवों से होकर गुजरेगी।
केंद्र और राज्य सरकार आधा-आधा पैसा खर्च करेंगी. रिंग रोड परियोजना पर 1,700 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। 800 करोड़ रुपये जमीन अधिग्रहण और बाकी सड़क निर्माण पर खर्च किये जायेंगे.
उपायुक्त ने कहा कि यह करनाल जिले का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। पूरा होने पर इसका लाभ जिले के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों के लोगों को भी मिलेगा
छह लेन की रिंग रोड से जीटी रोड पर यातायात का दबाव भी कम होगा। रिंग रोड परियोजना का शिलान्यास करने के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे. बैठक करनाल के डॉक्टर मंगलसेन ऑडिटोरियम में आयोजित की गई.