Haryana Vidhan Sabha Chunav: दिल्ली और पंजाब में आपके बेटे की सरकार, हरियाणा में भी मौका दे दो… महम में बोले अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 3 दिन के हरियाणा के चुनावी दौरे पर हैं. बुधवार को उन्होंने हरियाणा के महम विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. इसमें उन्होंने कहा, मैं महम का भांजा हूं. मेरे मामा यहीं रहते हैं. कल मैं हिसार में था. यहीं से मैंने 11वीं और 12वीं की है. पढ़ाई में बड़ा होशियार होता था. कुरुक्षेत्र में 76वीं पोजिशन आई थी. 12वीं के बाद मैं IIT चला गया. आपके इस बेटे ने पूरी दुनिया में हरियाणा का नाम रोशन कर दिया है. आज आपके बेटे की दिल्ली और पंजाब में सरकार है. बीच में हरियाणा पड़ता है. यहां भी अपने बेटे को सेवा करने का मौका दे दो.
जनसभा में केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अभी इन बदमाशों ने मुझे जेल में भेज दिया. बहुत परेशान किया. मैं शुगर का मरीज हूं. इन्होंने मेरे इंसुलिन के इंजेक्शन बंद कर दिए. इन्हें लगा केजरीवाल को तोड़ देंगे. इन्हें नहीं पता कि ये हरियाणा का छोरा है. मेरा कसूर सिर्फ इतना है कि 10 साल से दिल्लीवालों के लिए ईमानदार से काम कर रहा हूं.
पहले दिल्ली में लगते थे बड़े-बड़े पावर कट
केजरीवाल ने कहा, जब मैं दिल्ली का मुख्यमंत्री बना, बड़े-बड़े पावर कट लगते थे. अब 24 घंटे बिजली आती है. बिजली का बिल जीरो आता है. मर्द पैसे लाकर अपनी औरत के हाथ में रख देता है, घर तो महिलाओं को ही चलाना होता है. हरियाणा के लोगों को बिजली जीरो चाहिए या नहीं चाहिए.
केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के नेता बड़े-बड़े वादे करेंगे. कहेंगे कि 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे. इतने राज्यों में इनकी सरकारें हैं क्या किसी एक राज्य में फ्री बिजली दी. ये लोग कहते हैं कि केजरीवाल चोर है. बीजेपी शासित राज्यों हरियाणा, गुजरात, यूपी, मध्य प्रदेश में सब जगह बिजली महंगी है. बिजली महंगी करने वाला चोर है या फ्री करने वाला.
महम में 3 सरकारी स्कूल, सभी का बुरा हाल
आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि महम में तीन सरकारी स्कूल हैं, सबका बुरा हाल है. दिल्ली में भी यही हाल था. अब वहां सरकारी स्कूल इतने अच्छे कर दिए हैं कि बड़े-बड़े लोग अपने बच्चों के एडमिशन करवा रहे हैं. दिल्ली और पंजाब में सरकारी अस्पताल अच्छे कर दिए. मोहल्ला क्लीनिक खोल दिए. वहां सबका इलाज मुफ्त है.
केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि इनकी सात-सात पीढ़ियां बैठकर खा रही हैं. अब इनके बच्चों को टिकट मिल रही है. यहां किसी का बेटा चुनाव लड़ रहा है. विकास नेहरा (आप उम्मीदवार) का क्या कसूर है. इसका बाप नेता नहीं है. मेरा बाप भी नेता नहीं था. दिल्ली में लोग घूम रहा हूं. दिल्ली के लोग कहते हैं कि केजरीवाल कुछ भी हो सकता है चोर नहीं हो सकता.
जनता तय करेगी कि केजरीवाल चोर या नहीं
उन्होंने कहा, जेल से निकलकर मैंने इस्तीफा दे दिया. जनता तय करेगी कि केजरीवाल चोर या नहीं है. आपको केजरीवाल पांच गारंटी दे रहा है. बिजली फ्री कर दूंगा. पुराना बकाया बिल माफ करूंगा. शानदार अस्पताल बनाएंगे. फ्री इलाज होगा. मोहल्ला क्लीनिक खोलेंगे. शानदार सरकारी स्कूल बनाएंगे. सभी 18 साल से ऊपर की मां-बहन को 1000 रुपये महीना उनके खाते में मिलेंगे. बच्चों के लिए रोजगार के इंतजाम करेंगे.
दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा कि केजरीवाल के बिना यहां किसी की सरकार नहीं बनेगी. केजरीवाल ने कृषि कानून को लेकर बीजेपी सांसद कंगना रनौत पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान मैंने दिल्ली के बॉर्डर पर सेवा की थी. पानी के टैंकर और खाना भेजता था. मोदी जी ने तीनों कानून वापस ले लिए. अब खतरे की घंटी बज रही है. बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने मांग की है कि तीनों कानून वापस लाए जाएं. ये दिखाता है उनकी मंशा है कि तीनों वापस आएं. आज खट्टर साहब ने कहा कि शंभू बॉर्डर पर बैठे किसान नकली हैं. ऐसा बटन दबाना कि उन्हें पता चले कि वो असली नहीं नकली खट्टर हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *