Haryanvi Dance: Monika Chaudhary के डांस ने मचा दिया तहलका, भारी भरकम ठुमकों से लूट ली महफिल

हरियाणा में डांसर की कोई कमी नहीं है. सपना चौधरी के बाद भी अनेक ऐसी डांसर हैं जो फैंस के दिलों पर राज करती है.

इसी तरह से डांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. कइसमें मोनिका चौधरी जमकर ठुमका लगा रही है. मोनिका जब बी डांस करती है तो फैंस का पसीना छूट जाता है. मोनिका अपने भारी भरकम ठुमकों से महफिल को लूट लेती है.

मौजूदा समय में हरियाणवी डांस सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है। सपना चौधरी को टक्कर देने के लिए आज कई डांसर्स लिस्ट में आ चुकी है

इसलिए हरियाणवी इंडस्ट्री में काफी टफ कॉम्पिटिशन हो गया है। आज अगर आप हरियाणवी डांसर्स को सर्च करते हैं तो कई हसीनाओं के नाम लिस्ट में होंगे लेकिन एक समय था

जब इंडस्ट्री की चाभी सिर्फ सपना के पास थी। खैर इस समय स्टेज पर हंगामा करने वाली डांसर मोनिका चौधरी (Monika Choudhary) काफी डिमांड में है। इनके डांस को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है क्योंकि वह आए दिन सपना के गानों को टक्कर देती रहती हैं।

मोनिका ने तंग सूट में स्टेज पर ली अंगड़ाई

वहीं मोनिका का एक स्टेज शो इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है। हरियाणवी डांसर इस वीडियो में ‘कयामत कयामत’ पर थिरक रही हैं। इंटरनेट पर धमाल मचा रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मोनिका हरे रंग के सूट में स्टेज पर जबरदस्त ठुमके लगा रही हैं।

मौजूदा समय में मोनिका काफी पॉपुलर हो चुकी हैं। इस हसीना के कई म्यूजिक वीडियोज आए दी रिलीज हो रहे हैं। वहीं वायरल वीडियो में मोनिका की अदाएं देख लोग पागल हो रहे हैं और अपना दिल हार रहे हैं।

डांसर के एक्सप्रेशन ने फैंस के छूड़ाए पसीने-

इस वीडियो को अब तक 2.3M से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 8.9K लोगों ने लाइक का बटन दबाया है। हरियाणवी डांस मोनिका चौधरी के डासं वीडियो को यूट्यूब चैनल का अपलोड किया गया है। इस बीच मोनिका ने भी अपने झटकों से फैंस की सांसें बढ़ा दी हैं और तहलका मचा रही हैं।

यह हसीना डांस के साथ-साथ अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं। वहीं मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ जबरदस्त नोटों की बारिश कर रही है।

इस समय हरियाणवी डांसर्स के बीच यूट्यूब पर नंबर 1 बनने की जंग छिड़ गई है। इस दौर में सुनीता बेबी, डॉली शर्मा, मानवी भारद्वाज समेत कई हसीनाएं शामिल हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *