क्या सच में कैंसिल हुआ सीबीएसई बोर्ड 12वीं का पेपर? यहां जानें वायरल खबर का सच

इस साल 35 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. उनमें से 5 लाख 80 हजार 192 स्टूडेंट्स सिर्फ देश की राजधानी यानी दिल्ली से हैं

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 शुरू हो चुकी है और ये सभी स्टूडेंट्स दिल्ली में लगे भारी जाम की वजह से परेशानी का सामना कर रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, दिल्ली एनसीआर व सटे हुए कुछ इलाकों में किसान आंदोलन चरम पर है (Kisan Andolan).

देश में फिलहाल बोर्ड परीक्षाओं का दौर चल रहा है. सीबीएसई बोर्ड के साथ ही आईसीएसई बौोर्ड की परीक्षा भी शुरू हो गई है. जहां एक तरफ सभी बच्चे पढ़ाई पर फोकस कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में रहने वाले स्टूडेंट्स राजधानी में लग रहे जाम से बेहाल हैं (Delhi Traffic). कुछ पैरेंट्स एसोसिएशन ने किसानों से इस आंदोलन को रोकने की बात भी की थी. लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ. इसी बीच सोशल मीडिया पर बार-बार सीबीएसई पेपर रद्द होने की खबर भी आ रही है (CBSE Exams).

CBSE Board Exam 2024: दिल्ली-एनसीआर के छात्रों को मिला नया निर्देश

किसान आंदोलन के चलते देश की राजधानी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में भारी जाम की स्थिति है (Farmers Protest Delhi). ऐसे में सीबीएसई बोर्ड ने दिल्ली एनसीआर के स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स का रिपोर्टिंग टाइम बदल दिया है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी. लेकिन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्टूडेंट्स को 10 बजे से पहले पहुंचने का निर्देश दिया है. दरअसल, स्टूडेंट्स के लिए सीबीएसई परीक्षा केंद्र तक पहुंचना एक चुनौती बन गया है.

CBSE Board Exam 2024: घर से निकलने से पहले देखें जाम की स्थिति

सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के स्टूडेंट्स को घर से निकलने से पहले जाम की स्थिति चेक कर लेनी चाहिए. अगर ऑल्टरनेट रूट की व्यवस्था हो सकती हो तो उसे भी ध्यान में रखें. साथ ही घर से निर्धारित समय से पहले निकलने की भी सलाह दी जाती है. इससे दिल्ली एनसीआर में लगे भीषण ट्रैफिक जाम से बचने में मदद मिलेगी और एग्जाम सेंटर के अंदर भी तय समय पर पहुंच जाएंगे. देर से आने वाले स्टूडेंट्स का पेपर छूट सकता है.

CBSE Board Exam 2024: क्या सच में रद्द हुआ था पेपर?

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पेपर रद्द होने वाली बात को अफवाह करार दिया है. साथ ही स्टूडेंट्स को सलाह दी है कि वह इस तरह की फेक न्यूज पर भरोसा न करें (CBSE Fake News). यह एक केंद्रीय बोर्ड है और इसे किसान आंदोलन या जाम की वजह से कैंसिल नहीं किया जा सकता है (CBSE Class 12 Paper Cancel). पेपर रद्द या लीक होने की कोई भी बात होगी तो सीबीएसई बोर्ड खुद ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर इसकी सूचना देगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *