धूप सेकने से काली हो गई है स्किन? साफ करने के लिए ये उपाय हैं बहुत असरदार
सर्दियों में धूप सेकना सभी को अच्छा लगता है। इससे शरीर का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बनाने में मदद मिलती है। लगातार धूप में बैठने से स्किन और गर्दन डार्क हो जाती है। इस समस्या से बचने के लिए सनस्क्रीन लगाकर ही धूप सेकने बैठना चाहिए। इसके अलावा अगर आप कुछ उपायों को अपनाते हैं तो काली स्किन की समस्या से निपट सकते हैं।
कॉफी करें यूज
धूप में बैठकर काली स्किन की समस्या से बचना चाहते हैं। धूप में बैठने से ना सिर्फ स्किन काली होती है, बल्कि स्किन डैमेज भी होती है। ऐसे में धूप से आने के तुरंत बाद अपनी त्वचा पर नारियल तेल या फिर ऑलिव ऑइल लगा लें। ऐसा करके आप स्किन डैमेज से बच सकते हैं। कॉफी पाउडर को नारियल तेल या ऑलिव ऑयल के साथ मिलाएं और स्किन पर लगा लें। ये स्किन को पूरी तरह से साफ करने में मदद करेगा।
बेस्ट है एलोवेरा जेल
स्किन की किसी भी समस्या से निपटने के लिए एलोवेरा जेल बेस्ट है। इसके लिए दिन में तीन से चार बार ऐलोवेरा जेल लगाएं। इसे लगाना आसान है साथ ही धूप में हुई टैनिंग से निपटने के लिए ये बेस्ट है। आप घर में लगे एलोवेरा के पौधे से या फिर मार्केट में मिलने वाले जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे सर्कुलर मोशन में चेहरे पर लगाएं और 2 से 3 मिनट के लिए रगड़ें।
कच्चा दूध है इफेक्टिव
कच्चा दूध टैनिंग हटाने में असरदार माना जाता है। सर्दी में धूप बैठकर स्किन काली हो गई है तो दूध का इस्तेमाल करें। इसमें हल्दी मिलाकर आप अपने स्किन पर लगाएं। ये नेचुरल टैन रिमूवर की तरह काम करता है। इससे काली स्किन पर मसाज करें और सूख जाने के बाद धो लें। स्किन की चमक बढ़ाने के लिए आप कच्चे दूध को चेहरे पर लगा सकती हैं।