कभी आपने ऐसी बनावट वाला कपल टॉयलेट देखा है…!जहां पर 2 लोग कर सकते हैं टॉयलेट यूज?
आजकल आपने देखा होगा कि बाथरूम एक्सेसरीज में लोगों ने तरह-तरह के आविष्कार कर दिए हैं। बाजार में आप एक से बढ़कर एक नए नए तरह के टॉयलेट देख सकते हो। आपने गोल्ड के या कई लग्जरी टॉयलेट के बारे में भी सुनाई होगा। मार्केट आपको हर वैरायटी के टॉयलेट देखने को मिल जाएंगे। लेकिन क्या आपने एक कपल टॉयलेट के बारे में सुना है।
आपको भी सुनकर थोड़ा अजीब लग रहा होगा कि आखिर यह कपल तो एक कैसा टॉयलेट है। दरअसल इस टॉयलेट का नाम कपल टॉयलेट इसलिए है कि इसमें एक साथ एक कपल एक ही टॉयलेट को यूज कर सकता है। दोनों साथ में बैठकर पॉटी कर सकते है।
आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस तरह का कैसा कमोड हैं जिसमें 2 लोग एक साथ बैठकर पॉटी कर सकते हैं। आपको बता दे कि इस तरह के टॉयलेट का इस्तेमाल करना बहुत आसान है। लेकिन आज के समय में नए-नए आविष्कार करने वाले क्या-क्या कर सकते हैं? इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है।
कपल टॉयलेट की कैसी है बनावट
आपको बता देना चाहते हैं कि कपल टॉयलेट का डिजाइन एस आकार का बना होता है। इससे टॉयलेट में एक करोड़ की जगह दो कमोड लगे हुए होते हैं। जिसको 2 लोग आसानी से उपयोग में ले सकते हैं। कभी-कभी इस तरह की इमरजेंसी पड़ जाती है कि इसका टॉयलेट यूज़ करने के लिए लोगों की लाइन लग जाती है।
ऐसे में इस तरह के कपल टॉयलेट का उपयोग किया जा सकता है। इस कपल को खास रोमांटिक तरीके से बनाया गया है और लोगों को यह पसंद भी आ रहा है। बहुत ही बड़ी-बड़ी कंपनियां तो इस टॉयलेट के लिए बहुत कुछ पैसे भी ले रही है।
कपल टॉयलेट को बनाने के लिए एक बात कही गई है कि जिस प्रकार से आप एक साथ बैठकर खाना खाते हैं। एक साथ बैठकर सब खेल सकते हैं। एक साथ बैठकर सो सकते हैं, नहा सकते हैं तो फिर एक साथ टॉयलेट का इस्तेमाल क्यों नहीं किया जा सकता है।
हमारे देश में अलग-अलग तरह के आविष्कार होते रहते हैं तो इसलिए इस कपल टॉयलेट को भी यही बात सोच कर बनाया गया है कि आखिर इसका इस्तेमाल एक ही लोग क्यो करें। एक साथ दो लोग भी इसको उपयोग में ले सकते हैं।
डबल टॉयलेट के बीच में 1 फ्लैश बटन लगा होता है जो कि एक साथ दोनों को फ्लैश करेगा और इस कपल टॉयलेट की डिजाइन इस तरीके से बनाई गई है कि दोनों व्यक्ति आमने सामने बैठ कर बात कर सकते हैं। कपल के बीच रोमांस की बातें भी हो सकती है। कमर्शियल स्टार केविन और विक्टोरिया ने इसको सन 1991 में बनाया था। लेकिन आज यह बहुत ज्यादा प्रचलन में आ गया है। इस पर टॉयलेट के ऊपर काफी मीम भी बनने लग गए।