इतना समझदार बैल देखा है कभी? खुद करता है सारे काम, आनंद महिंद्रा भी हो गए फैन

समझदारी सिर्फ इंसानों में ही नहीं होती, बल्कि कुछ जानवर भी ऐसे होते हैं, जिनकी समझदारी की मिसाल दी जाती है. ऐसा माना जाता है कि गोरिल्ला बाकी जानवरों की तुलना में काफी होशियार होते हैं. उनकी समझ देख कर इंसान भी हैरान रह जाते हैं. वैसे समझदारी के मामले में बैल भी कुछ कम नहीं होते. फिलहाल सोशल मीडिया पर एक बैल का ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी समझदारी देख कर न सिर्फ आम लोग बल्कि बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा भी उसके फैन हो गए हैं. इस बैल का नाम रामू है, जो पंजाब में रहता है.

आनंद महिंद्रा को तो आप जानते ही होंगे. वह देश के एक जाने-माने बिजनेसमैन हैं, जो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और तरह-तरह वीडियोज शेयर करते रहते हैं. इसके साथ ही लोगों को मोटिवेट भी करते रहते हैं. इस बैल वाले वीडियो को उन्होंने ही अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, ‘अगर रामू बोल सकता, तो मुझे यकीन है कि वह दुनिया के किसी भी अन्य स्वघोषित मोटिवेशनल स्पीकर की तुलना में पॉजिटिव जीवन जीने के बारे में बेहतर सलाह देता’.

दरअसल, ये बैल गौशाला में अपने सारे काम खुद ही करता है. आमतौर पर दूसरे बैलों से कोई भी काम करवाने के लिए इंसानों को भी उसमें साथ-साथ लगे रहना पड़ता है, लेकिन इस बैल के साथ ऐसा नहीं है. वह बिना किसी की मदद से कार्ट को खुद ही खींचता है और सामान लेकर उसे एक जगह से दूसरी जगह खुद ही लेकर जाता है. उसे सारे रास्ते याद हैं. सुबह से उठकर हर रोज वह यही काम करता है, न कभी रूकता है, न थकता है. वीडियो में उसकी पूरी दिनचर्या दिखाई गई है.

करीब चार मिनट के इस वीडियो को अब तक ढाई लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. वीडियो देख कोई कह रहा है कि ‘ये रामू तो आज के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लाख गुना बढ़िया है’, तो कोई कह रहा है कि ‘रामू न सिर्फ हार्डवर्किंग बैल है, बल्कि ईमानदार भी है और अपनी जिम्मेदारियों को समझता है’.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *