पिछले 50 सालों से नहीं पिया पानी, सिर्फ कोका कोला पीकर जिंदा है ये शख्स, मधुमेह की भी है समस्या

इंसान के लिए पानी पीना कितना जरूरी है, ये तो हमें आपको बताने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि ये तो आप भी जानते होंगे कि पानी के बिना जीवन संभव नहीं है. मगर एक ब्राजील के एक व्यक्ति ने ऐसा दावा किया है, जिसे सुनकर आपको पानी के महत्व पर ही डाउट होने लगेगा. इस व्यक्ति का कहना है कि ये पिछले 50 सालों से सिर्फ कोका कोला (Man drink coca cola last 50 years) पीकर जिंदा है, इसने पानी की 1 बूंद भी नहीं पी है. पर क्या ये वाकई मुमकिन है, या फिर वो सिर्फ झूठ बोल रहा है?

ऑडिटी सेंट्रल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार ब्राजील के बाहिया में रहने वाले 70 साल के रॉबर्ट पेड्रिरा (Roberto Pedreira) को अगर दुनिया में कोका कोला का सबसे बड़ा फैन कहा जाए, तो गलत नहीं होगा. रॉबर्ट का कहना है कि वो पिछले 50 सालों (Coca cola drinking for 50 years) से सिर्फ कोका कोला पी रहे हैं. उन्होंने सिर्फ पानी की एक बूंद ही पी होगी. बाकि खुद को हाइड्रेट रखने के लिए वो कोका कोला का ही सेवन करते हैं. उन्हें मधुमेह और दिल की बीमारी भी है, इसके बावजूद वो कोका कोला पीते हैं.

पोते ने किया कंफर्म

कुछ सालों पहले रॉबर्ट जब कोविड की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए थे, तब उन्होंने अपने अस्पताल के केयर चार्ट में ये साफ लिख दिया था कि वो दवाओं को पानी से नहीं, बल्कि कोका कोला से पिएंगे. सोशल मीडिया पर उनका ये चार्ट वायरल हुआ था. तब लोगों को लगा था कि वो झूठ बोल रहे हैं, मगर उनके 27 साल के पोते ने बताया था कि उसे जितना याद है, उसने अपने दादा को कभी कोका कोला के अलावा कुछ और पीते हुए नहीं देखा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *