HDFC Bank को हुआ रिकॉर्ड नुकसान, कम हो गए 42,205.92 करोड़
देश के सबसे बड़े प्राइवेट लेंडर में एचडीएफसी बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिला है. मुनाफावसूली के कारण एचडीएफसी बैंक के शेयर में मंगलवार को करीब 3.50 फीसदी की गिरावट आई. बिकवाली दबाव से बैंक का मार्केट कैप 42,205.92 करोड़ रुपए लुढ़क गया. शेयर में गिरावट का कारण संभवत: हाल में एमएससीआई (मॉर्गन स्टेनले कैपिटल इंटरनेशनल) इंडेक्स में बदलाव से उम्मीद से कम फंड (पैसिव फंड) का आना है.
शेयरों में बड़ी गिरावट
बीएसई में प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक का शेयर 3.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,603.60 रुपये पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 3.60 प्रतिशत टूटकर 1,601.20 रुपए पर आ गया था. एनएसई में यह 3.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,603.20 रुपये पर बंद हुआ. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि एचडीएफसी बैंक में गिरावट का कारण हाल में एमएससीआई सूचकांक में फेरबदल के कारण उम्मीद से कम पैसिव फंड का प्रवाह होना है.
6 महीने में कितना रिटर्न
खास बात तो ये है कि बीते 6 महीने में एचडीएफसी बैंक के शेयर ने निवेशकों को 15 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर में इस दौरान करीब 210 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है. जबकि मौजूदा साल में कंपनी का शेयर 5.71 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. बीते एक साल में एचडीएफसी बैंक के शेयर फ्लैट ही देखने को मिले हैं. करीब एक महीने में कंपनी के शेयर में 1.14 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है.
कितना हुआ नुकसान
मंगलवार को शेयर बाजार में गिरावट की वजह से एचडीएफसी बैंक के मार्केट कैप में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. देश के सबसे बड़े प्राइवेट लेंडर का मार्केट कैप बीएसई पर 12,21,541.23 करोड़ रुपए पर आ गया है. जब कि एक दिन पहले कंपनी का मार्केट कैप 12,63,747.15 करोड़ रुपए था. इसका मतलब है कि एचडीएफसी बैंक के मार्केट कैप में 42,205.92 करोड़ रुपए की गिरावट देखने को मिल चुकी है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से एचडीएफसी बैंक सर्वाधिक नुकसान में रहा. जानकारों की मानें तो बैंक के शेयरों में आने वाले दिनों में और गिरावट देखने को मिल सकती है.