HDFC Bank Share: 34% रिटर्न दे सकता है HDFC Bank का शेयर, ब्रोकरेज फर्म ने दिया 2010 रु का टार्गेट
HDFC Bank Share Price Target: वित्त वर्ष 2023-24 के लिए फाइनेंशियल नतीजों पर विचार करने और उन्हें मंजूरी देने के लिए एचडीएफसी बैंक के बोर्ड की बैठक शनिवार 20 अप्रैल 2024 को होगी।
इसके अलावा बैंक का बोर्ड वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए इक्विटी शेयरों पर डिविडेंड की भी घोषणा कर सकता है। इस बीच ईरान-इजराइल युद्ध के बीच शेयर बाजार में जोरदार गिरावट आई है, जिससे एचडीएफसी बैंक का शेयर भी कमजोर हुआ है। करीब 2 बजे बीएसई पर बैंक का शेयर 18.95 रु या 1.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 1500 रु पर है। मगर ये शेयर अच्छा प्रॉफिट करा सकता है।
कितना है शेयर का टार्गेट
जेएम फाइनेंशियल ने अपनी 12 अप्रैल की रिपोर्ट में एचडीएफसी बैंक के शेयर को मौजूदा मार्केट रेट पर खरीदने की सलाह दी है। इसने स्टॉक का टार्गेट प्राइस 2010 रु रखा है, जो इसके मौजूदा भाव से 34 फीसदी अधिक है। यानी ये मौजूदा स्तर से 34 फीसदी रिटर्न दे सकता है।
कब-कब दिया बैंक ने डिविडेंड
पिछले कुछ सालों में बैंक ने अपने शेयरधारकों को लगातार डिविडेंड दिया है। 29 जून, 2021 को इसने 6.5 रु, 12 मई 2022 को इसने 15.5 रु और 16 मई 2023 को बैंक ने 19 रु प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था। यानी बैंक लगातार डिविडेंड देता रहा है।
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।