HDFC Bank के शेयर में इतनी तेजी, बैंक ने सेट किया नया टारगेट
HDFC Bank : भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिली है। वहीं कई शेयर में भी उछाल देखने को मिल रहा है। HDFC Bank ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इसके बाद आज कई घरेलू और ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने अपने नोट में इस स्टॉक के लिए नया टारगेट प्राइस तय कर दिया है।
HDFC Bank ने जारी किए नतीजे
प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank ने कारोबारी साल 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है। तिमाही आधार पर बैंक के मुनाफे में करीब एक फीसदी की बढ़त देखने को मिली है, जिसके बाद अब यह ₹16,511.9 करोड़ पर पहुंच चुका है। प्रोविजन में एक बार की बढ़ोतरी के बाद भी बैंक की ब्याज से आय 2.1% बढ़कर ₹29,076.9 करोड़ पर पहुंच चुका है। चौथी तिमाही के नतीजों के बाद बैंक पर कई ब्रोकरेज फर्म्स ने नोट भी जारी किया है। आगे जानते हैं कि इन ब्रोकरेज फर्म्स की स्टॉक पर क्या राय है और शेयर में आगे कितनी तेजी का दम है।
HDFCBank पर Jefferies की राय
राय : Buy
लक्ष्य : ₹1880/शेयर
You May Like
India: Why Everyone Is Excited Over This Rs.1999 Smartwatch
CrossFit
चौथी तिमाही में मुनाफा अनुमान से कमजोर रहा
Q4 PPOP अनुमान के मुताबकि
NIMs में हल्की बढ़ोतरी होना पॉजिटिव, लिक्विडिटी कवरेज रेश्यो बढ़ा
17% के साथ डिपॉजिटिव ग्रोथ में मजबूती
लोन ग्रोथ 12% पर, LDR 104% पर
HDFC Bank पर Morgan Stanley की राय
राय : Overweight
लक्ष्य : ₹1900/शेयर
चौथी तिमाही में LCR में मजबूत बाउंस बैक
मार्जिन में तिमाही आधार पर 4 बेसिस प्वॉइंट की सुधार
फीस इनकम पॉजिटिव सरप्राइज रहा
PBT अनुमान के मुताबिक
HDFC Bank पर Motilal Oswal की राय
राय : Buy
लक्ष्य : ₹1950/शेयर
Q4 परफॉर्मेंस अनुमान के मुताबिक, मार्जिन में तिमाही आधार पर सुधार
मुनाफा अनुमान के मुताबिक, CD रेश्यो, लिक्विडिटी कवरेज रेश्यो में सुधार
FY24-26 के लिए लोन 13.5% और डिपॉजिट में 18% की डिलीवरी का अनुमान
16% CAGR अर्निंग्स, FY26 तक RoA 1.9%, RoE 15.5% तक संभव
HDFC Bank पर Nomura की राय
राय : Neutral
लक्ष्य : ₹1660/शेयर
न्यूट्रल रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस ₹1625 से बढ़ाकर ₹1660 प्रति शेयर किया
FY24-26 के दौरान 12-13% लोन ग्रोथ संभव
FY25-26 में RoE 14-16% पर पहुंचने का अनुमान
लोन टू डिपॉजिट रेश्यो तेजी से घटकर 104% पर आ गया
चौथी तिमाही में लोन के मुकाबले डिपॉजिट में ज्यादा ग्रोथ
मैनेजमेंट ने कहा कि बैंक ग्रोथ के मुकाबले मुनाफे पर जोर देगा
NIM ट्रैजेक्टरी में अब सुधार देखने को मिल रहा है
सुस्त लोन ग्रोथ की वजह से FY25-26 के लिए EPS में 3% की कटौती
नोट –इस खबर में दी गयी जानकारी निवेश के लिए सलाह नहीं है। ये सिर्फ मार्किट के ट्रेंड और एक्सपर्ट्स के बारे में दी गयी जानकारी है। कृपया निवेश से पहले अपनी सूझबूझ और समझदारी का इस्तेमाल जरूर करें। इसमें प्रकाशित सामग्री की जिम्मेदारी संस्थान की नहीं है।