‘ये तो सहवाग का बाप निकला’, जायसवाल ने टेस्ट में टी20 के अंदाज में बजाई इंग्लैंड की बैंड, तो फैंस ने की जमकर तारीफ

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाज में खेला जा रहा है. इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 64.3 ओवरों में 246 रन बनाकर सिमेट गई. वहीं टीम इंडिया ने पहली पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए हैं.

पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम अभी भी 127 रनों से पीछे हैं. हालांकि, यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आए ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. इस दौरान जायसवाल ने अटैकिंग क्रिकेट खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया तो सोशल मीडिया पर फैंस ने बांधे तारीफों के पुल.

Yashasvi Jaiswal और रोहित ने दिलाई भारत को मजबूत शुरूआत

इंग्लैंड की टीम पहले दिन पहली पारी में 246 रनों पर सिमेट गई. जसप्रीत बुमराह ने आखिरी बल्लेबाज कप्तान बेन स्टोक्स को क्लीन बोल्ड कर इंग्लिश टीम का बोरिया-बिस्तर पैक कर दिया. स्टोक्स इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक 70 रनों की पारी खेलने वाले इकलौटे बल्लेबाज रहे.जबकि बेन डकेट 35 और जॉनी बेयरस्टो ने 37 की पारी खेली. इनके अलावा कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज 30 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका.

जबाव में पहली पारी में भारत की ओर सलामी बल्लेबाजी के रूप में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आए. जायसवाल ने पहले मार्क वुक की पहली गेंद पर चौका जड़कर बता दिया कि वह बैजबॉल क्रिकेट खेलने वाले हैं. जायसवाल और रोहित ने भारत को मजबूत शुरूआत दिलाई. दोनों खिलाड़ियों के बीच 80 रनों की पार्टनरशिप हुई यशस्वी ने 47 गेदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने नाबाद 76 रन बनाए तो कप्तान रोहित ने 24 रनों का योगदान दिया. जबकि गिल 14 रन बना कर क्रीज पर खड़े हुए हैं.

सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस ने इंग्लैंड की टीम को ट्रोलक करते हुए जमकर मजे लिए. एक यूजर ने इंग्लैंड की खिंचाई करते हुए लिखा, ”भाई ये टी20 नहीं है”. दूसरे यूजर ने लिखा, ”इंग्लैंड को बैजबॉल क्रिकेट खेल नहीं पाए लेकिन जायसवाल उन्हें नजारा दिखा रहा है”. फैंस लगातार एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कर रहे हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *