पनीर के नाम पर सेहत से हो रहा खिलवाड़, इस फूड आउटलेट पर लगा धोखाधड़ी का आरोप

अगर आप भी मैकडोनाल्ड्स के बर्गर और नगेट्स खाने के शौकीन हैं तो ये खबर आपको चौंका सकती है. महाराष्ट्र में मशहूर फूड चेन मैकडी अपने बर्गर और नगेट्स में असली पनीर नगेट्स के बजाय नकली पनीर का उपयोग कर रही थी.

टेस्ट के नामपर आपकी सेहत के साथ हो रहे इस बड़े खिलवाड़ का खुलासा महाराष्ट्र एफडीए ने किया है. गौरतलब है कि एफडीए ने पिछले साल अक्टूबर में अहमदनगर में मैकडॉनल्ड्स के कडेगांव आउटलेट के खिलाफ इस संबंध में कार्रवाई की शुरुआत की थी, जिसमें जांच एजेंसी को इस धोखाधड़ी की जानकारी मिली. इस पर कार्रवाई करते हुए एजेंसी ने आउटलेट को शो-केस नोटिस जारी किया. एफडीए ने अपनी जांच में पाया कि आउटलेट अपने प्रोडक्ट्स में कमतर क्वालिटी वाले पनीर के विकल्पों का इस्तेमाल कर रहा था.

इसके बाद अहमदनगर में मैकडॉनल्ड्स आउटलेट का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया. यही नहीं, एजेंसी ने आउटलेट को पनीर से बने अन्य प्रोडक्ट्स से पनीर शब्द हटाने का भी निर्देश जारी कर दिया है. हालांकि मैकडॉनल्ड्स ने इस कार्रवाई के खिलाफ अपील की थी. लेकिन इस संबंध में उसका स्पष्टीकरण अपर्याप्त पाया गया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *