5 हजार रुपये में मिलेगा 5 लाख का हेल्‍थ इंश्‍योरेंस, 1500 बीमारियां होंगी कवर

देश के गरीब लोगों बेहतर इलाज की सुविधा मिल सके इसके लिए केंद्र सरकार आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) योजना चला रही है. कुछ राज्‍य सरकारें भी अपने नागरिकों को स्‍वास्‍थ्‍य बीमा उपलब्‍ध कर रही हैं.

हरियाणा में भी केंद्र सरकार की आयुष्‍मान योजना के अलावा आयुष्‍मान भारत-चिरायु हरियाणा योजना चला रही है. इसके तहत सरकार 3 लाख तक की सालाना आय वाले परिवारों को 1500 रुपये सालाना प्रीमियम पर 5 लाख रुपये का स्‍वास्‍थय बीमा उपलब्‍ध करा रही है. अब हरियाणा सरकार बीमा पॉलिसी में बदलाव कर योजना का लाभ 5 लाख सालाना आय वाले परिवारों को भी देने जा रही है. राज्‍य सरकार की इस स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना का लाभ लेने के लिए सालाना 5 हजार रुपये देने होंगे. यह राशि एकमुश्‍त जमा करानी होगी.

राज्‍य सरकार की नई नीति के बाद प्रदेश की लगभग 75 फीसदी आबादी स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना के दायरे में आ जाएगी. सरकार का इरादा नई नीति को जल्‍द लागू करने की है. प्रदेश में अब तक 1 करोड़ तीन लाख आयुष्मान भारत-चिरायु हरियाणा योजना के तहत स्वास्थ्य चिकित्सा कार्ड बनाए जा चुके हैं. इनमें 74 लाख 33 हजार 548 कार्ड चिरायु हरियाणा तथा 28 लाख 89 हजार कार्ड आयुष्मान भारत योजना के तहत बने हैं.

1.80 लाख आय वालों का फ्री में होता है बीमा 

हरियाणा में जिन परिवारों की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये है, उन्‍हें फ्री में आयुष्‍मान योजना का लाभ सरकर देती है. हरियाणा परिवार पहचान-पत्र में दर्ज आय को ही सरकार परिवार की आय मानती है. अगर किसी परिवार की परिवार पहचान-पत्र में वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से ज्‍यादा है, तो उसको फ्री में आयुष्‍मान कार्ड नहीं बनता है. 1.80 लाख से ऊपर और 3 लाख तक की सालाना आय वाले परिवार 1500 रुपये वार्षिक किस्‍त भरकर आयुष्‍मान भारत-चिरायु हरियाणा योजना के तहत पांच लाख तक की बीमा पॉलिसी ले सकते हैं.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *