हार्ट अटैक के लक्षण महिलाओं और पुरुषों में होते हैं अलग, वैज्ञानिकों ने बताया क्यों होता है ऐसा
एक नयी स्टडी में कहा गया है कि महिलाओं और पुरुषों में हार्ट अटैक के लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं।
Heart attack symptoms in women and men: हार्ट अटैक और दिल से जुड़ी बीमारियां अब कोई दुर्लभ बात नहीं।
साल-दर-साल दुनियाभर में हार्ट अटैक और स्ट्रोक की घटनाएं बहुत तेजी से बढ़ते हुए देखी गयी हैं। भारत में भी हार्ट अटैक के मामले पिछले कुछ में बहुत तेजी से बढ़े हैं। वहीं, 40 साल से कम उम्र के लोगों में भी हार्ट अटैक और हार्ट डिजिजेज काफी कॉमन हो चुकी हैं।
हार्ट अटैक के लक्षण क्या हैं? (Symptoms of heart attack)
ऐसा कहा जाता है कि हार्ट अटैक के लक्षण कई महीनों पहले ही दिखायी देने लगते हैं। हालांकि, एक नयी स्टडी में कहा गया है कि महिलाओं और पुरुषों में हार्ट अटैक के लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं। इस स्टडी के अनुसार महिलाओं में हार्ट अटैक के ये लक्षण दिखायी दे सकते हैं-
- बहुत पसीना आना
- मतली या उल्टी जैसा महसूस होना
- चक्कर आना
- बहुत अधिक थकान महसूस होना (extreme fatigue or tiredness)
गौरतलब है कि ये समस्याएं महिलाओं में काफी कॉमन हैं और सोते समय या आराम करते समय ये अधिक महसूस हो सकती हैं। वहीं महिलाओं के विपरीत पुरुषों में हार्ट अटैक के ये लक्षण दिखायी देते हैं-
- सीने में दर्द या चेस्ट पेन (Chest pain)
- चेस्ट में बहुत अधिक दबाव महसूस करना
- एंग्जायटी या बेचैनी
महिलाओं में ये लक्षण दिखायी नहीं देते या हमेशा गंभीर नहीं होते हैं। इसी तरह अधिकांश मामलों में हार्ट अटैक का सबसे बड़ा या प्रमुख लक्षण नहीं है।