Heat wave : हीट वेव से बच्चे भी हो रहे हाई बीपी का शिकार, ये लक्षण दिखें तो करा लें इलाज
Heat wave and high BP : देश में भीषण गर्मी पड़ रही है. कई इलाकों में तापमान 50 डिग्री के आसपास बना हुआ है. इस तेज गर्मी और धूप की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. कई लोग लू का शिकार हो रहे हैं. गर्मी के कारण चक्कर आना, उल्टी, मितली और बेहोशी जैसी समस्या भी हो रही हैं. अब बच्चों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कुछ बच्चे हीट वेव के कारण हाई बीपी का शिकार हो रहे हैं.
लू और तेज गर्मी के कारण बच्चों के शरीर में पानी की कमी यानी की डिहाइड्रेशन हो रहा है. इस डिहाइड्रेशन की वजह से कुछ बच्चों के ब्लड प्रेशर पर भी असर पड़ रहा है., पानी की कमी से बच्चों का बीपी हाई हो रहा है. ऐसे में डॉक्टरों ने बहुत की सेहत का खास ध्यान रखने की सलाह दी है. गर्मी की वजह से दिल के अलावा दिमाग पर भी असर पड़ रहा है.
दिमाग पर क्यों पड़ रहा गर्मी का असर
धूप और गर्मी का असर दिमाग पर भी पड़ता है. जब हम धूप में बाहर निकलते हैं तो शरीर का तापमान बढ़ने लगता है. कई बार तापमान काफी हाई हो जाता है. इस स्थिति में शरीर के थर्मोरेगुलेशन प्रोसेस पर असर पड़ने लगता है. इससे सिर में तेज दर्द, चक्कर आना और बेहोशी जैसी समस्या हो जाती है. अगर किसी व्यक्ति में ऐसे लक्षण दिख रहे हैं तो उसको तुरंत अस्पताल लेकर जाना चाहिए.
बीपी क्यों बढ़ रहा
वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. अजय कुमार बताते हैं कि तेज गर्मी का असर बच्चों की सेहत पर भी पड़ रहा है. बच्चों में डिहाइड्रेशन के मामले देखे जा रहे हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बच्चे का शरीर तापमान को एडजस्ट करने में समय लगाता है. इससे हार्ट के फंक्शन पर असर होता है और बीपी हाई होने जैसी परेशानी होने लगती है. हीटवेव की वजह से कुछ बच्चे एंग्जायटी का भी शिकार हो रहे हैं. ऐसे में माता -पिता को सलाह है कि बच्चे में अगर हाई बीपी का कोई भी लक्षण दिखे तो उसको नजरअंदाज न करें.
बच्चों में हाई बीपी के लक्षण
सांस लेने में परेशानी
नाक से खून आना
सिर में तेज दर्द होना
जी मिचलाना
उल्टी आना
सीने में दर्द और जकड़न
बच्चों की ऐसे करें देखभाल
सुबह 10 बजे के बाद और शाम को 6 बजे से पहले बच्चों को बाहर न भेजें
उनको हल्के, ढीले कपड़े पहनाएं
अगर बच्चे बाहर जा रहे हैं तो उनके सिर को जरूर कवर करें
बच्चों के शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए उनको हर 2 घंटे बाद पानी पिलाते रहें