पाकिस्तान में भारी बारिश से तबाही, 63 लोगों की मौत और 2700 से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त

पाकिस्तान में भारी बारिश और बिजली गिरने की वजह से 63 लोगों की मौत हो गई है और 78 लोग घायल हो गए हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि मृतकों में 33 बच्चे, 15 पुरुष और 15 महिलाएं शामिल हैं.

 

प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (PDMA) ने रविवार को कहा कि खैबर पख्तूनख्वा में हाल ही में बारिश से संबंधित घटनाओं में कम-से-कम 63 लोगों की मौत हो गई और 78 लोग घायल हो गए. पीडीएमए ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘मृतकों में 33 बच्चे, 15 पुरुष और 15 महिलाएं शामिल हैं और घायल होने वालों में 17 महिलाएं, 37 पुरुष और 24 बच्चे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, 477 घर टूट गए हैं और 2,725 मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

प्रभावित जिलों को जारी किए 110 मिलियन रुपये

रिपोर्ट में कहा गया है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर पीडीएमए ने अब तक प्रभावित जिलों के प्रशासन को 110 मिलियन रुपये जारी किए हैं. साथ ही नए विलय के बाद बने जिलों को भी राहत अभियान के लिए 90 मिलियन रुपये जारी किए गए हैं.

वित्तीय सहायता के साथ पीडीएमए ने पेशावर, नौशेरा, चित्राल, स्वात, बाजौर, लोअर कोहिस्तान, मोहमंद, ऊपरी दीर, टैंक, शांगला और तोरघर आदि सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में लोगों को राहत सामग्री प्रदान की. प्रशासन ने राहत सामग्री में टेंट, मैट, किचन सेट, कंबल, बेड, तिरपाल, सौर लैंप और अन्य दैनिक जीवन के सामान शामिल थे.

पाकिस्तान को मिसाइल बनाने में मदद कर रही कंपनियों पर अमेरिका ने लगाया प्रतिबंध, भड़के PAK ने दिया ये जवाब

इन जिलों में हुआ भारी नुकसान

अचानक आई बाढ़ के बाद पेशावर, चारसद्दा, नौशेरा खैबर, लोअर चित्राल, ऊपरी चित्राल, ऊपरी दिर, लोअर दिर, स्वात, बाजौर, शांगला, मनसेहरा, मोहमंद, मलकंद, काराका, टैंक, मरदान, बनेर, हंगू, बन्नू, उत्तर और दक्षिण वजीरिस्तान, कोहत, डेरा इस्माइल खान और ओरकजई सहित कई जिलों में बारिश के कारण भारी आर्थिक नुकसान हुआ है.

वहीं, पीडीएमए के एक प्रवक्ता ने बताया कि बारिश प्रभावित जिलों में बचाव ऑपरेशन और रहात गतिविधियां जारी हैं. उन्होंने कहा कि पीडीएमए ने पहले ही सभी जिलों के अधिकारियों को बारिश के तीसरे दौर से पहले एहतियाती कदम उठाने के लिए कहा दिया था.

पीएम मोदी की तारीफ में गाया गाना, यू-ट्यूबर को पीटा… पाकिस्तान जिंदाबाद के लगवाए नारे

पाकिस्तान में सामान्य से ज्यादा बारिश

बलूचिस्तान में सामान्य से 256 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. पूरे पाकिस्तान में इस महीने सामान्य से 61 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है और यह दर्शाता है कि हमारे देश में जलवायु परिवर्तन पहले ही हो चुका है. उन्होंने बताया कि 2022 में भारी बारिश से नदियां उफान पर आ गईं और एक समय पाकिस्तान का एक तिहाई हिस्सा बाढ़ से घिर गया. इसमें 1,739 लोगों की जान चली गई. बाढ़ से 30 अरब अमेरिकी डॉलर का नुकसान भी हुआ, जिससे उबरने के लिए पाकिस्तान अभी भी कोशिश कर रहा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *