Heeramandi 2: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी 2’ की शूटिंग कब से शुरू होगी? मनीषा कोइराला ने बता दिया
संजय लीला भंसाली की डेब्यू वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ से मनीषा कोइराला ने ज़ोरदार कमबैक किया था. कई सितारों से सजी ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर 1 मई को रिलीज़ हुई थी. इसके पहले सीज़न के बाद से ही लोग दूसरे सीजन को लेकर सवाल कर रहे थे. अब मनीषा कोइराला ने हीरामंडी के दूसरे सीजन पर बड़ा अपडेट देते हुए बताया है कि इसकी शूटिंग अगले साल शुरू हो जाएगी.
इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में मनीषा कोइराला ने ‘हीरामंडी 2’ को लेकर कहा, “इसकी शूटिंग अगले साल शुरू हो जाएगी. हम सभी वापस आने का इंतज़ार कर रहे हैं.” इस दौरान जब मनीषा से सवाल हुआ कि हीरामंडी की कामयाबी के बाद क्या उन्हें और प्रोजेक्ट्स के ऑफर मिले? इस पर मनीषा ने कहा कि कुछ स्क्रिप्ट्स पर बात चल रही है. हालांकि उन्होंने साफ किया कि जब तक प्रोजेक्ट फाइनल नहीं हो जाता वो कोई जानकारी शेयर नहीं करेंगी.
अपने फिल्मी सफर पर क्या बोलीं?
मनीषा कोइराला ने इस मौके पर अपने फिल्मी सफर पर बात की. उन्होंने कहा कि 30 साल पहले लोग मानते थे कि फिल्म इंडस्ट्री नकारात्कमता और खराब चीज़ों से भरी है. उन्होंने कहा कि उस वक्त ‘अच्छे घर की बेटियों’ के लिए फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाना बड़ा मुश्किल होता था. उन्होंने कहा कि जो लोग उनके अभिनय पर यकीन नहीं कर रहे थे, सौदागर और अन्य कुछ फिल्मों की कामयाबी के बाद उनकी तारीफ करने लगे थे.
हीरामंडी की कास्ट
हीरामांडी संजय लीला भंसाली का एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट था. इस सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, अदिती राव हैदरी, संजीदा शेख, शरमीन सेगल, फरदीन खान, ताहा शाह बादुशाह, अध्ययन सुमन, शेखर सुमन और जेसन शाह जैसे कई कलाकार अहम रोल में नज़र आए थे.