हेमा मालिनी पर जब श्रीदेवी ने किया तंज! कहा – ‘मैं ऐसी नहीं जो किसी शादीशुदा मर्द संग घर बसाऊंगी’, टूट गए थे धर्मेंद्र
श्रीदेवी भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी फिल्में और गाने आज भी दर्शकों पर छाए रहते हैं. उन्होंने अपने करीब 50 साल के करियर में बाल कलाकार से लेकर बच्चों की ‘मॉम’ तक की विभिन्न भूमिकाओं में एक से एक शानदार फिल्म दी.बता दें कि श्रीदेवी अपनी खूबसूरती से भी सभी का दिल जीत लिया करती हैं.इसके साथ ही श्रीदेवी का बेबाक अंदाज फैंस को दीवाना बना देता था. हालांकि एक बार उन्होंने अपने एक बयान में अपनी खास दोस्त हेमा मालिनी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया था, जिसे लेकर काफी हंगामा मच गया था. हालांकि उन्होंने अपने बयान डायरेक्टर हेमा मालिनी का नाम नहीं लिया था.
बता दें कि श्रीदेवी और हेमा मालिनी 80 के दशक की दमदार अदाकाराओं में से एक हैं.एक दौर में दोनों ही एक दूसरे को खूबसूरती से लेकर एक्टिंग के मामले में टक्कर देती थीं. वहीं, दोनों एक दूसरे के साथ अच्छा बॉन्ड भी शेयर करती थीं. हालांकि उनकी बॉन्डिंग तब थोड़ी आहत हुई जब उन्होंने धर्मेंद्र संग हेमा मालिनी के अफेयर पर तंज किया.
श्रीदेवी ने एक पुराने इंटरव्यू में ये कहा था कि हेमा मालिनी उनकी अच्छी दोस्त हैं.लेकिन श्रीदेवी किसी शादीशुदा मर्द को डेट या उससे शादी कभी नहीं करेंगी.उन्होंन ये बात साल 1984 में ‘स्टारडस्ट’ मैगजीन को दिये गए एक इंटरव्यू में कहा था.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो,ये बातें तब की जब एक तरफ श्रीदेवी का नाम जीतेंद्र के साथ जोड़ा गया था. तो दूसरी तरफ शादीशुदा एक्टर मिथुन चक्रोवर्ती संग उनकी अफेयर की अटकलें लगाई जा रही थी. बातचीत में श्रीदेवी ने अपने सीक्रेट अफेयर्स को लेकर भी खुलकर बातें की थीं.इसी इंटरव्यू के दौरान श्रीदेवी से जब पूछा गया कि उनकी दोस्त हेमा मालिनी तो एक शादीशुदा मर्द (एक्टर धर्मेंद्र) को डेट कर रही है, तो एक्ट्रेस ने कहा था कि वह कभी भी शादीशुदा पुरुष को डेट नहीं करेंगी. श्रीदेवी से यह भी पूछा गया था कि साउथ में दूसरी पत्नी होना बेहद आम रहा है. इस पर भी एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया था.
रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रीदेवी ने कहा था, ‘मैं कभी एक शादीशुदा मर्द से शादी नहीं करूंगी. यह बहुत ही गलत धारणा है कि साउथ में दूसरी पत्नी रखना आम है. यहां भी एक शादीशुदा मर्द से शादी करना या दूसरी बीवी बनना बहुत बड़ी बात मानी जाती है. हर कोई गॉसिप करता है. मुंबई के मुकाबले साउथ में लोग ज्यादा रूढ़िवादी सोच के हैं.