Hema Malini On Ram Mandir: अयोध्या का माहौल देख रोंगटे खड़े हो रहे… रामलला के दर्शन करने पहुंचीं हेमा मालिनी ने बताया दिलचस्प किस्सा
अयोध्या में हो रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हर राम भक्त को बेसब्री से इंतजार था. आखिरकार 22 जनवरी 2024 को ये इंतजार खत्म होने जा रहा है. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री से भी कई सितारों को न्योता मिला है. इस लिस्ट में एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी का नाम भी शामिल है. हाल ही में उन्होंने एक्स हैंडल पर अयोध्या का अनुभव शेयर किया है.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार कर रहे हर भक्त के लिए आज का दिन बेहद खास है. आज के बाद से बरसों पुराना राम मंदिर विवाद हमेशा के लिए सुलझ जाएगा. हर कोई राम का जाप कर रहा है. ऐसे में इस भव्य समारोह का हिस्सा बनने के लिए राजनीति जगत के साथ साथ फिल्म इंडस्ट्री से भी कई सितारों को न्योता मिला है. इस लिस्ट में एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी का नाम भी शामिल है. हाल ही में एक्ट्रेस अयोध्या पहुंचीं और वहां का अनुभव शेयर किया.
हेमा मालिनी ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने अयोध्या का अनुभव शेयर करते हुए लिखा कि दुनिया बेसब्री से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार कर रही है. जब वो अयोध्या में अपनी सही जगह पर लौटेंगे. मैं भी उत्साह के माहौल के बीच हूं, जहां हर कोई जय श्री राम के नारे लगा रहा है. एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि ‘ये सब अनुभव करके उनके रोंगटे खड़े हो रहे हैं. जय श्री राम.’
रामलला की तस्वीर के साथ अपनी फोटो भी शेयर की
हेमा मालिनी ने ट्वीट कर रामलला की तस्वीर के साथ अपनी फोटो भी शेयर की है. उनका ये पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है. कॉमेंट बॉक्स में यूजर्स जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले हेमा मालिनी ने नागपुर के पास एक छोटे से शहर राम टेक में रामायण परफॉर्म किया था. जिससे जुड़ा किस्सा भी शेयर किया था. उन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने बताया था कि ‘लोग अपने प्यारे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार कर रहे हैं. श्री राम की उपस्थिति हर जगह है.’
कई दिग्गज कलाकार पहुंच रहे अयोध्या
जानकारी के लिए बता दें कि इस ऐतिहासिक इवेंट के लिए राजनीति से लेकर बॉलीवुड, साउथ जगत से कई दिग्गज कलाकारों को अयोध्या इनवाइट किया गया है. आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, कटरीना कैफ, विक्की कौशल, विवेक ओबरॉय जैसे कई सितारे अयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं.