Hemant Soren Oath Ceremony Live Updates: कुछ देर में हेमंत सोरेन लेंगे सीएम पद की शपथ, नेताओं का पहुंचना शुरू

कुछ ही देर बाद झारखंड को अपना 14वां मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है. विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद हेमंत सोरेन शाम चार बजे सीएम पद की शपथ लेंगे. वो चौथी बार राज्य की कमान अपने हाथ में लेंगे. सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती, दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल समेत इंडिया ब्लॉक के अन्य नेता शामिल होंगे. पढ़ें लाइव अपटेड्स.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए रांची पहुंच चुकी हैं.

शपथ ग्रहण समारोह से पहले हेमंत सोरेन जेएमएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन के आवास पर पहुंचे.

हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन अपने आवास से रवाना हुए.

#WATCH रांची: झारखंड के मनोनीत सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी और जेएमएम नेता कल्पना सोरेन अपने आवास से रवाना हुए।
हेमंत सोरेन आज झारखंड के सीएम पद की शपथ लेंगे। pic.twitter.com/Njc9MunmLW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2024

हम झारखंड को आगे ले जाएंगे: तेजस्वी यादव
हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी पहुंच चुके हैं. रांची पहुंचने पर उन्होंने कहा, हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हम सरकार चलाएंगे और झारखंड को आगे ले जाएंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *