यहां लड्डुओं से बना श्रीराम मंदिर, प्रसाद पाकर धन्य हुए रामभक्त, आपने ये 6 PHOTOS देखी क्या?
शंखनाद और डमरू के उद्घोष के बीच जय श्री राम के नारों से महादेव की काशी गूंज उठी. सबसे ख़ास रहा लड्डूओ का राम मंदिर. जी हां काशी विश्वनाथ धाम में लड्डूओ से राम मंदिर की झांकी सजाई गई. यहां टीम ने काशी विश्वनाथ धाम में प्रसाद के रुप में मिलने वाले लड्डुओं से राम मंदिर बनाया ।
लड्डुओं से बना राम मंदिर देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा था. इस मंदिर को जिस भी श्रद्धालु ने देखा वो जय श्री राम कहने लगा. ख़ास बात है कि इस मंदिर को बनाने में इस्तेमाल हुए लड्डुओं समेत करीब तीन लाख लड्डुओं का प्रसाद भी बांटा गया.
इस पूरे आयोजन के पश्चात परिसर में लगने वाले हर हर महादेव और जय श्री राम के नारे से पूरा परिसर अयोध्या नगरी बन गई थी. यही नहीं अयोध्या में चल रहे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी एलइडी टीवी के माध्यम से किया गया. शंख ध्वनि और डमरू की गड़गड़ाहट से पूरा धाम राममय हो गया ।
सोमवार शाम को राष्ट्रीय संगीत अकादमी की ओर से नृत्य संगीत हुआ, जिसमें कलाकारों ने भगवान राम पर केंद्रित अपनी प्रस्तुति से मन मोह लिया. शाम को पूरा धाम 25000 दीपको की रोशनी से जगमगा गया.
लड्डुओं से तैयार मंदिर देखने में काफी आकर्षक लग रहा था. मंदिर पर राम लिखा भी नजर आ रहा था. इस खास मंदिर को देखने के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे थे.इस पूरे आयोजन के पश्चात परिसर में लगने वाले हर हर महादेव और जय श्री राम के नारे से पूरा परिसर अयोध्या नगरी बन गई थी ।