इधर हिमाचल में हो रहा था विधानसभा चुनाव, उधर अमिताभ की फिल्म पर लगी थी रोक
करीब 4 दशक पहले जब बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी दर्शकों को दिलों पर राज कर रही थी. तभी इस जोड़ी की एक फिल्म को लेकर हिमाचल प्रदेश में काफी हंमागा मचा था. कहा जाता है कि उनकी फिल्म से 1977 में हुए विधान सभा चुनाव में एक उमींदवार काफी डर गया था.
उसे लगने लगा था कि अगर अमिताभ-रेखा की फिल्म हिमाचल प्रदेश में रिलीज हो गई तो उसका नाम खराब हो जाएगा.
अब आप सोच रहे होंगे कि अमिताभ-रेखा की वो फिल्म बायोपिक फिल्म रही होगी, जिसकी वजह से वह उमींदवार डर गया था तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं था.
‘खून-पसीना’ थी वो फिल्म
बता दें कि ये मजेदार किस्सा अमिताभ बच्चन और रेखा की फिल्म ‘खून-पसीना’ (Khoon Pasina 1977 Movie) से संबंधित है. यह फिल्म साल 1977 में रिलीज़ हुई थी. लगभग 80 लाख रुपए के बजट में बनकर तैयार हुई ‘खून पसीना’ ने 2 करोड़ 50 लाख रुपए की कमाई की थी और ये एक हिट फिल्म रही थी. फिल्म में विनोद खन्ना, असरानी, अरुणा इरानी, निरूपा रॉय, कादर खान, रंजीत और भारत भूषण ने भी अहम किरदार निभाए थे. फिल्म के डायरेक्टर थे राकेश कुमार.