Hero का कमाल! बस 3 मिनट में स्कूटर बन जाएगा थ्री-व्हीलर, 500Kg का वजन उठार 50Kmph की रफ्तार से दौड़ेगी ये गाड़ी
हीरो मोटोकॉर्प ने एक ऐसे इलेक्ट्रिक व्हीकल तैयार किया है जो टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर दोनों का काम करता है. आसान शब्दों में कहें तो इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को जरूरत पड़ने पर थ्री-व्हीलर से टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक स्कूटर में बदला जा सकता है. कंपनी ने इस नए इलेक्ट्रिक व्हीकल को सर्ज (Surge) नाम दिया है.
हीरो ने जयपुर स्थित अपने इनोवेशन सेंटर में आयोजित हीरो वर्ल्ड 2024 में सर्ज S32 (Surge) मल्टी पर्पज थ्री-व्हीलर का कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया है. ये थ्री-व्हीलर के साथ-साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में भी काम करेगा. यह स्कूटर कुछ ही मिनटों में थ्री-व्हीलर से जुड़ सकता है और अलग हो सकता है. कंपनी इसे उन ग्राहकों के लिए पेश करने की योजना बना रही है जो सेल्फ-एम्प्लॉयड हैं और छोटे स्तर पर कार्गो या ट्रांसपोर्टेशन सर्विस में कदम रखना चाहते हैं.
थ्री-व्हीलर से जुड़कर बन सकता है कार्गो वाहन
यह इस इलेक्ट्रिक व्हीकल का SURGE32 सीरीज है, जिसमें वाहन दो अलग-अलग इलेक्ट्रिक व्हीकल यूनिट आपस में जुड़कर एक इलेक्ट्रिक व्हीकल बन जाते हैं. दरअसल, इस व्हीकल में एक कार्गो थ्री-व्हीलर के अंदर एक टू-व्हीलर अटैच हो सकता है. पहले ये एक थ्री-व्हीलर होता है जिसकी फ्रंट सीट पर 2 लोगों के बैठने की जगह होती है, लेकिन जब इसमें से स्कूटर बाहर आ जाता है, तब इसमें सिटिंग कैपेसिटी स्कूटर की सीट पर शिफ्ट हो जाती है.
कंपनी के अनुसार थ्री-व्हीलर से टू-व्हीलर और टू-व्हीलर से थ्री-व्हीलर बनने में इसे केवल 3 मिनट का समय लगता है. कंपनी इस सीरीज में कुल 4 वैरिएंट S32 PV, S32 LD, S32 HD और S32 FB लॉन्च करेगी. हीरो वर्ल्ड 2024 में कंपनी ने S32 LD का प्रदर्शन किया है.