कोहली-हार्दिक-बुमराह सहित इन 15 खिलाड़ियों का टी20 वर्ल्ड कप के लिए हुआ चयन, एक नजर में देखें पूरी टीम

T20 World Cup 2024 : टीम इंडिया (Team India) को 1 जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भाग लेना है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में खेलते हुए नज़र आएगी लेकिन अब तक सिलेक्शन कमेटी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है लेकिन सोशल मीडिया पर कई क्रिकेट दिग्गज अपने अनुभव और खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम स्क्वाड का ऐलान करते हुए नज़र आ रहे है.

 

इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज़ मोहम्मद कैफ़ (Mohammad Kaif) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए अपने 15 सदस्यीय टीम स्क्वाड का चयन किया है. जिसमें उन्होंने विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह समेत 15 खिलाड़ियों को मौका दिया है. अगर आप भी मोहम्मद कैफ के द्वारा चुनी गई टीम इंडिया के स्क्वाड के बारे में जानना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए.

रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या को दी है बड़ी जिम्मेदारी

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज़ मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने अपने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुने गए टीम स्क्वाड में कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा और उप-कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या को बड़ी जिम्मेदारी प्रदान की है. ऐसे में यह लगभग तय माना जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में यहीं दोनों भारतीय खिलाड़ी बड़ी जिम्मेदारी निभाते हुए नज़र आ सकते है.

 

 

कोहली, बुमराह समेत इन खिलाड़ियों को मिल सकता है बड़ा मौका

टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में मोहम्मद कैफ ने अपने टीम स्क्वाड में सीनियर खिलाड़ियों के तौर पर विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और रवींद्र जडेजा को मौका दिया है. मोहम्मद कैफ के द्वारा चुनी गई टीम में अनुभव भरपूर्ण है. अगर सिलेक्शन कमेटी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए इसी तरह के स्क्वाड को चुनती है तो टीम इंडिया के वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले वर्ल्ड कप में आगे पहुंचने की राह काफ़ी हद तक आसान बन सकती है.

रियान पराग को दिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दिया मौका

आईपीएल 2024 के सीजन में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए खेलने वाले युवा बल्लेबाज़ रियान पराग ने इस सीजन में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए अब तक खेले 6 मुक़ाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है. जिसके चलते टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज़ मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने अपने वर्ल्ड कप स्क्वाड में रियान पराग (Riyan Parag) को शामिल किया है.

मोहम्मद कैफ के द्वारा चुनी गई संभावित टी20 वर्ल्ड कप 2024 की स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, शिवम दुबे, युजवेन्द्र चहल, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *