‘अरे हम 600 भी बना देंगे’, इंग्लैंड को पहले से पता था टीम इंडिया का टारगेट!
भारतीय बल्लेबाजों ने एक बार फिर इंग्लैंड को वापसी का मौका दिया लेकिन इसके बावजूद मेहमान टीम को दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को यहां रिकॉर्ड 399 रन का लक्ष्य मिला जिसके जवाब में उसने एक विकेट पर 67 रन बना लिए हैं. हैदराबाद टेस्ट की तरह भारत के पास एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से इंग्लैंड को मैच से बाहर करने का मौका था लेकिन शुभमन गिल (147 गेंद में 104 रन) के शतक के बावजूद भारत दूसरी पारी में 255 रन पर सिमट गया, मेजबान टीम ने अपने अंतिम छह विकेट 44 रन पर गंवाए.
कोच ने पहले ही बता दिया था!
इंग्लैंड को मालूम था कि टीम इंडिया इतना बड़ा टारगेट देगी, यही वजह है कि उसके बल्लेबाज़ों ने शुरुआत से ही तेज़ी से रन बटोरे हैं. तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन ने बताया कि ब्रैंडन मैक्कुलम ने हमें पिछली रात ही कह दिया था, अगर इंडिया 600 रन भी बनाता है तब भी हम उसे चेज़ करने की पूरी कोशिश करेंगे. साफ है कि इंग्लैंड अभी भी पीछे नहीं हटेगा और 399 के लक्ष्य को पाने की कोशिश करेगा.
बता दें कि टारगेट का पीछा करते हुए जैक क्राउली (नाबाद 29) और बेन डकेट (28) ने पहले विकेट के लिए 11 ओवर के भीतर 50 रन जोड़कर इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई, रविचंद्रन अश्विन (आठ रन पर एक विकेट) ने डकेट को विकेटकीपर कोना भरत के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा.
टीम इंडिया के लिए है मुश्किल!
टीम इंडिया के लिए मुश्किल ये है कि अभी दो दिन का वक्त बचा है और पिच इतनी भी खराब नहीं हुई है कि बल्लेबाज़ी ना की जा सके. अभी इंग्लैंड एक ही विकेट गंवा चुका है, जबकि नौ विकेट बाकी हैं. ऐसे में इंग्लैंड की कोशिश यही होगी कि मैच के चौथे दिन वो शुरुआत से ही तेज़ी से रन बटोरे, ताकि उसके पास मैच में वापसी का मौका होगा. बता दें कि इंग्लैंड को जीत के लिए 332 रन चाहिए और वक्त दो दिन का है, अगर वो इस स्कोर को बना लेता है तब भारत में सबसे बड़ी रन चेज़ होगी.