Hidden Camera: होटल के कमरे में कहीं कैमरा तो नहीं? इस तरीके से कर लीजिए चेक
होटल के कमरे में हिडेन कैमरा वाला मामला भले ही पुराना है लेकिन ये तरीका अभी अपनाया जा रहा है. दरअसल होटल रूम में लगे कैमरा आने वाले लोगों की प्राइवेट तस्वीरें चुराते हैं और उनका गलत इस्तेमाल करते हैं. अब भी कई लोग इस जालसाजी का शिकार होते हैं और बाद में ब्लैकमेल किया जाता है. ऐसे में बेहतर है कि आप किसी नई जगह जा रहे हैं, तो जिस कमरे में ठहर रहे हैं वहां कैमरा लगाए जाने की संभावना है या नहीं ये ठीक तरह से समझ लें.
होटल के कमरे में कैमरा छुपा है या नहीं ये जानने के लिए आप कुछ आसान तरीके अपना सकते हैं, जिनके बारे में हम आगे बता रहे हैं. ये आपकी सेफ्टी और प्राइवेसी के लिए बेहद जरूरी है.
कमरे का फिजिकल इंस्पेक्शन
लाइट्स और डेकोर आइटम्स पर एक बार नजर घुमा लीजिए. कमरे में लगे बल्ब, डेकोर आइटम्स, स्मोक डिटेक्टर, अलार्म क्लॉक या दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को ध्यान से देखें. अगर इनमें कुछ असामान्य लगे या उनमें लेंस जैसा कुछ दिखाई दे, तो हो सकता है कि वह कैमरा हो.
कमरे में लगे मिरर की भी जांच करें. कुछ कैमरे मिरर के पीछे छुपाए जा सकते हैं. इसके लिए आप “फिंगर टेस्ट” कर सकते हैं. अपनी उंगली को मिरर पर रखें, अगर आपकी उंगली और उसका प्रतिबिंब (रिफ्लेक्शन) टच करते हैं, तो ये नॉर्मल मिरर है. अगर रिफ्लेक्शन में थोड़ी दूरी है, तो ये टू-वे मिरर हो सकता है, जिसके पीछे कैमरा हो सकता है.
लाइट्स बंद कर के चेक करें
कमरे की सारी लाइट्स बंद कर दें और अपने फोन की टॉर्च से कमरे के चारों ओर देखें. अगर कहीं कैमरा है, तो उसकी लाइट (अक्सर लाल या हरी) नजर आ सकती है.
स्मार्टफोन का इस्तेमाल
अपने स्मार्टफोन के कैमरा ऐप को ऑन करें और कमरे में इन्फ्रारेड लाइट्स की तलाश करें. हिडेन कैमरा अक्सर इन्फ्रारेड लाइट्स का इस्तेमाल करते हैं, जो आपके फोन के कैमरे में दिखाई दे सकती हैं. इसके अलावा होटल के कमरे का Wi-Fi नेटवर्क स्कैन करें. अगर कोई अजीब या अनजाना डिवाइस कनेक्टेड हो, तो ये हिडेन कैमरा हो सकता है.
RF डिटेक्टर का इस्तेमाल
आप रेडियो फ्रीक्वेंसी (RF) डिटेक्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो कि वायरलेस कैमरों का पता लगा सकता है. ये डिवाइस होटल के कमरे में छुपे हुए कैमरे के सिग्नल का पता लगाने में मदद कर सकता है.
मोबाइल ऐप्स
कुछ ऐप्स होते हैं जो छुपे हुए कैमरों का पता लगाने के लिए डिजाइन किए गए हैं. ये ऐप्स फोन के सेंसर का उपयोग करके कैमरा लेंस को खोज सकते हैं.