खेत में ज्यादा पैदावार और किसान की सुरक्षा भी! जानें क्या है योजना
रबी सीजन का गेहूं खेतों में सिर उठाने लगा है. गेहूं की अच्छी पैदावार के लिए किसान खेतों में खाद डाल रहे हैं. पीलीभीत की कृषि उत्पादन मंडी में इफको को बिक्री केंद्र पर मुडैया हुलास गांव के मोहन स्वरूप यूरिया के कट्टे लेने आए हुए हैं.
उन्होंने गेहूं में डालने के लिए 10 कट्टे यूरिया लिया है. गाड़ी में खाद के कट्टे लादने के बाद मोहन स्वरूप ने खरीद की रसीद (बिल) को बड़े ही करीने से अपने पर्स में संभाल कर रखा है.
आमतौर पर हम कोई भी खरीदारी करते समय बिल को लेकर ज्यादा उत्सुक नहीं होते हैं. सामान मिला, भुगतान किया और चल दिए अपने घर. लेकिन मोहन स्वरूप एक किसान के बाद भी यूरिया के कट्टों के बिल को बहुत संभाल कर रख रहे हैं. इसके लिए मोहन बताते हैं कि इफको अपनी खाद के हर कट्टे पर बीमा देता है. और बीमा के क्लेम के लिए कट्टों की खरीद का बिल होना जरूरी है.
मोहन स्वरूप अपने अधिकारों और दी जा रही सुविधाओं को लेकर एकदम अलर्ट हैं. वह बताते हैं कि इफको के उर्वरकों के इस्तेमाल से जहां खेत की मिट्टी को पोषक तत्व मिलते हैं, फसलों की पैदावार बढ़ती है, किसानों को सुरक्षा भी मिलती है.
पीलीभीत जिले के मुख्य क्षेत्र प्रबंधक बृजवीर सिंह ने बताते हैं इफको खाद की हर एक बोरी पर किसनों के लिए दुर्घटना बीमा कवरेज दिया जाता है. उन्होंने बताया कि खाद के एक कट्टे पर 4,000 रुपये तक का बीमा मिलता है