सूरत से साइकिल से अयोध्या जा रहे हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं का झांसी में स्वागत

झांसी,10 जनवरी (हि.स.)। सूरत से 17 दिसंबर को साइकिल द्वारा यात्रा प्रारंभ कर अयोध्या के लिए जा रहे हिन्दू जागरण मंच के दो कार्यकर्ता मंथन और पीयूष आज वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की नगरी झांसी पहुंचे।

यहां उनका भव्यता के साथ स्वागत किया गया।

कार्यकर्ताओं का स्वागत हिन्दू जागरण मंच के झांसी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने इलाइट चौराहा पर उत्साह के साथ किया व आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएं भी दी। पीयूष व मंथन ने बताया कि 22 जनवरी का दिन सनातन संस्कृति के लिए इतिहास में दर्ज होने वाला है। लाखों रामभक्तों के बलिदान व 500 वर्ष की प्रतिक्षा के बाद वह शुभ घड़ी आने वाली है। जब हम अपनी आंखों से मंदिर में प्रभुश्री राम को स्थापित होते हुए देख सकेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें यह प्रेरणा उन बलिदानियों से मिली है जो इस आस में अपने प्राण न्यौछावर कर बैठे कि कभी तो प्रभु अपने मंदिर में विराजमान होंगे। उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य 22 जनवरी तक अयोध्या पहुंचना और राम लल्ला के दर्शन करना है।

स्वागत में हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक जयदीप खरे प्रांत कार्यकारणी सदस्य पुरूकेश अमरया, जिला सह संयोजक वीरेंद्र सिंघल, नगर संयोजक दीपेंद्र राजावत, अजय पुरवार, संदीप गोस्वामी, सूर्य प्रताप आदि शामिल रहे।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *