टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में हुआ ऐसा पहली बार, नाथन लायन ने बैटिंग में बनाया अद्भुत रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के टीम धाकड़ स्पिनर नाथन लायन वैसे तो अपनी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने बल्लेबाजी में एक ऐसा कारनामा किया है जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ है। न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में नाथन लायन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए दोनों पारियों को मिलाकर 46 रन बनाए। इसके साथ ही लायन के टेस्ट क्रिकेट में 1500 रन भी पूरे हो गए।
नाथन लायन 1500 रन के आंकड़े को पार करते ही वह दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए जिन्होंने टेस्ट में बिना कोई फिफ्टी लगाए 1500 रन पूरे किए हैं। नाथन लायन का टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए सर्वोच्च स्कोर 47 रन का है।
नाथन लायन की चर्चा हमेशा से उनकी गेंदबाजी के लिए हुई है। ऐसा हो भी क्यों नहीं। वह मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में से एक जो हैं। नाथन लायन ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक कुल 128 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने कुल 523 विकेट झटके हैं। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट मुकाबले में उन्होंने अपनी बैटिंग से महफिल लूट ली।
क्या है पहले टेस्ट मैच का हाल?
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच वेलिंगटन में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 383 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी 179 रन पर ही सिमट गई थी। ऐसे में कंगारू टीम को पहली पारी में 204 रनों की मजबूत बढ़त हासिल की।
हालांकि दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और सिर्फ 164 रन बनाकर सिमट गई। ऐसे में न्यूजीलैंड को चौथी पारी में जीत के लिए 384 रनों का लक्ष्य मिला। इसके जवाब में कीवी टीम खेल के तीसरे दिन 3 विकेट गंवाकर 111 रन बना लिए हैं।