Holi News : स्नैपचैट ने पेश की ‘AR Pichkari’, मोबाइल पर दोस्‍तों के साथ खेल सकेंगे वर्चुअल होली

आज होली का त्‍योहार दुनियाभर में मनाया जा रहा है। कल भी कई राज्‍यों और शहरों में होली मनाई जाएगी। ऐसे लोग जो घर पर रहकर होली खेलना चाहते हैं। रंगों में दिलचस्‍पी तो है, लेकिन रंगों से दूरी बनाए रखते हैं, उनके लिए एक खास ‘AR Pichkari’ (एआर पिचकारी) आ गई है। मैसेजिंग प्‍लेटफॉर्म स्‍नैपचैट (Snapchat) ने ‘एआर पिचकारी’ लेंस अपने ऐप में जोड़ा है। कंपनी का कहना है कि इसे एक थर्ड पार्टी डेवलपर रोनिन लैब्स ने तैयार किया है। ‘एआर पिचकारी’ की मदद से स्‍नैपचैट यूजर्स अपने दोस्‍तों और करीबियों के साथ वर्चुअल होली खेल सकते हैं।

‘AR Pichkari’ को यूज करने के लिए आपको Snapchat ऐप पर जाना होगा। यह आपके फोन में इंस्‍टॉल है, तो ऐप अपडेट करना होगा। ऐप ओपन होने के बाद स्‍क्रीन के बीचोंबीच दिखाई देने वाले कैमरा ऑप्‍शन पर टैप करके ‘AR Pichkari’ लेंस को एक्‍सेस किया जा सकता है। स्‍नैपचैट के मुताबिक, लेंस नहीं मिलने पर उसे सर्च में जाकर नाम से ढूंढ सकते हैं।

इसके बाद यूजर्स को फोन का कैमरा किसी चेहरे की ओर पॉइंट करना होगा। ऐसा करते ही ऐप AR की मदद से व्यूफाइंडर में आपके दोस्‍त की पहचान करेगा और उस पर वर्चुअल कलर डालना शुरू कर देगा। थोड़ी देर बाद स्‍क्रीन में ‘होली है’ लिखा हुआ भी‍ दिखाई देगा।इस सेलिब्रेशन को सोशल मीडिया पर शेयर करने का ऑप्‍शन भी शेयरचैट दे रहा है। कंपनी का कहना है कि यह फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्‍ध है। एक्‍सपीरियंस को रियल बनाने के लिए स्‍नैपचैट ने एआर लेंस में ऐसा फीचर जोड़ा है, जिससे फोन हिलाने पर पिचकारी की तरह ही रंग निकलते दिखाई देते हैं। ऐप में बाईं ओर यह भी पता चलता है कि यूजर के पास कितना रंग बचा है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *