अपना पैसा सही जगह इन्वेस्ट करने के लिए लोग अक्सर कई तरह के ऑप्शन ढूंढते हैं। आज के टाइम में निवेश के लिहाज से कई तरह की बचत योजनाएं चलाई जा रही हैं. लेकिन जरूरी नहीं है कि सभी में सुरक्षा गारंटी हो। भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC भी अपने ग्राहकों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चलाता रहता है और इनमें हर उम्र के व्यक्ति के लिए पॉलिसी चल रही हैं। इनमें से एक है एलआईसी जीवन लाभ (LIC Jeevan Labh) पॉलिसी। यह योजना सेफ्टी और सेविंग, इन दोनों के बेनिफिट देती है। इसमें अपना पैसा इन्वेस्ट करने के बाद आपको मैच्योरिटी के टाइम एकमुश्त अमाउंट मिलता है। जानिए क्या है यह योजना और इसकी खासियत? जीवन लाभ पॉलिसी क्या है? LIC की यह योजना एक एंडोमेंट पॉलिसी है और इसे नॉन-लिंक्ड, इंडिविजुअल, सेविंग्स प्लान लाइफ इंश्योरेंस कहते हैं। इसके तहत अगर पॉलिसी होल्डर की डेथ/मौत हो जाती है तो उसकी फैमिली को सम एश्योर्ड का कम-से-कम 105% लाभ मिलता है। इसमें इन्वेस्ट करने का टाइम 16 साल, 21 साल और 25 साल तक का रखा गया है। कैसे मिल सकते हैं लाखों रुपये? इस योजना को लेने के लिए कम-से-कम उम्र 18 साल और ज्यादा-से-ज्यादा उम्र 59 साल है। उदाहरण से समझें तो अगर किसी व्यक्ति की उम्र 25 साल है और वह यह जीवन लाभ पॉलिसी लेता है, तो उसे हर महीने 7,572 रुपये या हर दिन 252 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा। यानी हर साल 90,867 रुपये जमा करने होंगे। इस तरह पॉलिसी होल्डर लगभग 20 लाख रुपये का डिपॉजिट करेगा और मैच्योरिटी पूरी हो जाने के बाद उसे 54 लाख रुपये मिलेंगे। अगर LIC की इस योजना में पैसा लगाया जाता है तो मैच्योरिटी पर रिवर्सनरी बोनस और फाइनल एडिशनल बोनस का लाभ भी दिया जाता है। जीवन लाभ पॉलिसी की खासियत- इसके अंतर्गत बीमा धारक 10,13 और 16 साल तक पैसा जमा कर सकते हैं, जिन्हें 16 से 25 साल के मैच्योरिटी पर पैसा दे दिया जाएगा। 59 साल वाले नागरिक 16 साल वाली बीमा पॉलिसी को चुन सकते हैं, ताकि उनकी उम्र 75 साल से ज्यादा न हो। इस योजना का प्लस प्वाइंट क्या है? इसके अलावा, अगर योजना की अवधि के दौरान किसी कारण पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो नॉमिनी को इसका फायदा मिलता है। नॉमिनी को बीमा कंपनी द्वारा बोनस के साथ सम एश्योर्ड का बेनिफिट भी मिलता है। डेथ बेनिफिट इसका सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट माना जाता है। इन्वेस्ट करने का अधिकार- 59 साल की उम्र में इन्वेस्ट करने पर व्यक्ति को 16 साल के लिए ही इन्वेस्ट करने का अधिकार होता है। वहीं अगर बात करें प्रीमियम के भुगतान की तो, यह हर महीने, तीन महीने, 6 महीने या सालाना किया जा सकता है। इसकी मैच्योरिटी सीमा 75 साल तक के लिए है।

होली पर्व के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा के लिए जोधपुर रेल मंडल देश के विभिन्न राज्यों के लिए होली स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इससे राजस्थान से आने-जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।

जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पांच जोड़ी ट्रेनें जोधपुर मंडल के रेलवे स्टेशनों के यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी देगी।

सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन बांद्रा टर्मिनस, कोयंबटूर, दानापुर व हावड़ा स्टेशनों के लिए किया जा रहा है। इससे यात्रियों को आसानी से कंफर्म बर्थ उपलब्ध हो सकेगी।

बांद्रा टर्मिनल-भगत की कोठी

गाड़ी संख्या 09035/36 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल (दो ट्रिप) बांद्रा टर्मिनस से 20 व 27 मार्च बुधवार को सुबह 11 बजे रवाना होकर अगले दिन गुरुवार सुबह 4 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 09036 भगत की कोठी से 21 व 28 मार्च को दोपहर 3.30 बजे रवाना होकर अगले दिन शुक्रवार दोपहर 12.40 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

ट्रेन आवागमन में बोरीवली, पालघर, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, महेसाना, पाटन, भीलडी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान,

जालोर, मोकलसर, समदडी व लूणी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसमें 1 सैकण्ड एसी, 3 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित 22 कोच होंगे।

कोयंबटूर-भगत की कोठी

गाड़ी संख्या 06181/82 कोयंबटूर-भगत की कोठी स्पेशल कोयंबटूर से 21 व 28 मार्च व 4 अप्रेल को रात्रि 2.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन शनिवार सुबह 11.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 06182 भगत की कोठी-कोयंबटूर स्पेशल 24 व 31 मार्च व 7 अप्रेल प्रत्येक रविवार सुबह 7.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन मंगलवार को सुबह 9.30 बजे कोयंबटूर पहुंचेगी।

ट्रेन आवागमन में तिरूप्पूर, ईरोड जंक्शन, सेलम, जोलारपेट्टै, कटपाड़ी जंक्शन, रेणिगुंटा, कुडपा, यर्रगुंटला, गुत्ती जंक्शन., डोन, कर्नूलू सिटी, महबूबनगर, काचीगुडा, कामारेड्डी, निजामाबाद, मुदखेड, नान्देड़, पूर्णा जं., हिंगोली डेक्कन, वांशिम, अकोला, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, भीलडी, रानीवाडा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर व समदडी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इसमें 4 थर्ड एसी, 7 थर्ड एसी इकोनॉमी, 1 द्वितीय शयनयान, 4 द्वितीय साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित 18 कोच होंगे।

बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस

गाड़ी संख्या 04713/14 बीकानेर- बांद्रा टर्मिनस बीकानेर से 21 व 28 मार्च गुरुवार को दोपहर 3 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1.40 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 04714, बांद्रा टर्मिनस से 22 व 29 मार्च गुरुवार को शाम 4 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी।

ट्रेन आवागमन में नोखा, नागौर, मेडता रोड, जोधपुर, लूणी, समदडी, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड़ भीनवाल, रानीवाडा, भीलडी, महेसाना, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, वडोदरा, सूरत व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसमें 2 सैकण्ड एसी, 5 थर्ड एसी, 7 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित 20 कोच होंगे।

भगत की कोठी -दानापुर

गाड़ी संख्या 04811/12 भगत की कोठी से 20 व 27 मार्च बुधवार को शाम 5.20 बजे रवाना होकर गुरुवार शाम 5:30 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में स्पेशल गाड़ी संख्या 04812 दानापुर से 21 व 28 मार्च गुरुवार को 6.45 बजे रवाना होकर अगले दिन शुक्रवार रात 11.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।

ट्रेन आवागमन में जोधपुर, गोटन, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, आगराकैंट, शमशाबाद, इटावा, गोविन्दपुरी, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर व आरा स्टेशनों पर ठहाव करेगी। इसमें 18 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित 22 कोच होंगे।

बाड़मेर-हावड़ा

गाड़ी संख्या 04813/14 बाड़मेर- हावड़ा स्पेशल बाड़मेर से 19 व 26 मार्च मंगलवार को रात 12.15 बजे रवाना होकर बुधवार को अपराह्न 4 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 04814 हावड़ा से 21 व 28 मार्च गुरुवार को दोपहर 3 बजे रवाना होकर शनिवार सुबह 4.30 बजे बाड़मेर पहुंचेगी।

ट्रेन आवागमन में बायतू, बालोतरा, समदडी, लूनी, जोधपुर, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, फुलेरा, जयपुर, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गाविन्दपुरी, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम, डेहरी ऑनसोन, गया, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर व वर्द्धमान स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसमें 4 थर्ड एसी,12 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित 20 कोच होंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *