Home Decor Tips: सालों पुराना घर भी लगेगा नया, कम बजट में ऐसे करें घर का मेकओवर

Home Decor Tips: सालों पुराना घर भी लगेगा नया, कम बजट में ऐसे करें घर का मेकओवर

घर को साफ और आकर्षक बनाए रखना हम सब की चाह होती है. इसलिए हम लोग घर की सफाई तो रोज करते ही हैं लेकिन इसके साथ ही कुछ वक्त बाद घर को मेकओवर की जरूरत पड़ती है. जैसे हम खुद कुछ समय बाद अपने लुक से बोर हो जाते हैं और पार्लर जाकर नया हेयरकट लेकर अपने लुक को बदलते हैं उसी तरह घर को भी समय समय पर मेकओवर देने की जरूरत पड़ती है.

घर के मेकओवर की बात आते ही दिमाग में खर्चे की बात आ जाती है. साथ ही ये भी ख्याल आ जाता है कि अब पूरे घर में सामान इधर से उधर बिखरेगा, रोजमर्रा के काम में भी रुकावट आएगी. ये सब सोचकर हम कई बार जरूरी काम को भी टाल देते हैं. कुछ लोग खर्चे के बारे में सोचकर घर को नया लुक देने से कतराते हैं. यहां हम आपके साथ कुछ ऐसे टिप्स शेयर करने जा रहे हैं जिससे आप अपने घर को नया लुक भी दे पाएंगे और आपको ज्यादा खर्चा भी नहीं आएगा.

नेचुरल चीजों से सजावट करें
घर की सजावट के लिए आप नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप घर के दरवाजे के आस पास खुशबूदार पौधे लगाएं. लिविंग रूम में ऐसे प्लांट्स लगाएं जिनमें ज्यादा धूप लगाने की जरूरत न पड़े. इसके साथ ही आप अपनी बालकोनी में मौसम के हिसाब से फूल देने वाले पौधे लगाएं. अपनी बालकनी में हैंगिंग वाले प्लांट्स जरूर लगाएं. बेडरूम में पॉजिटिव वाइब्स लाने के लिए आप एवरग्रीन प्लांट्स लगा सकते हैं. इन्हें लगाने के लिए आप बड़े डेकोरेटिव गमलों का इस्तेमाल करें.

घर को दें वाइब्रेंट लुक
घर को अच्छा मेकओवर देना है तो सबसे पहले आप अपने घर के दीवारों के पेंट को बदलें. इसके लिए आप वाइब्रेंट रंगों का चुनाव करें. उन रंगों का चुनाव करें जिन्हें देखकर माइंड रिलैक्स होता है. वाइब्रेंट कलर के लिए आपको मार्केट में कई ऑप्शन मिल जाएंगे. इनमें येलो, ऑरेंज, ग्रीन, जैसे बोल्ड कलर आपको मिल जाएंगे. आप कमरे की एक दीवार पर इस तरह के पेंट करवा सकते हैं और उस दीवार को फोटो वॉल के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं.

लटकन से सजाएं अपना आशियाना
घर को सजाने के लिए आपको बाजार में कई डेकोरेटिव आइटम्स मिल जाएंगे. इनके इस्तेमाल से आप घर को आसानी से नया लुक दे सकते हैं. ये ज्यादा महंगे नहीं मिलते हैं तो आपको बजट की भी दिक्कत नहीं होगी. लटकन के इस्तेमाल से आप कम बजट में ही घर को डेकोरेट कर लेंगे. इस तरह से डेकोर करके आप घर को आर्टिस्टिक लुक दे सकते हैं. ये डेकोर आइटम्स आपको लोकल मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *