Honda Amaze पर 1.12 लाख तक का डिस्काउंट, साथ में एक्सटेंडेड वारेंटी प्रोग्राम भी लाई कंपनी
होंडा जल्द ही अमेज का न्यू जनरेशन मॉडल लॉन्च करने वाली है. ऐसे में फेस्टिव सीजन के चलते इस कार को अच्छे-खासे डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. होंडा अमेज के टॉप-एंड VX वेरिएंट और अमेज एलाइट स्पेशल एडिशन पर 1.12 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके मिड लेवल S वेरिएंट पर 96 हजार रुपये और एंट्री लेवल E वेरिएंट पर 86 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. यानी अमेज खरीदने का ये शानदार मौका है.
होंडा ने एक्सटेंडेड वारेंटी प्रोग्राम की अनाउंसमेंट भी की है, जो अमेज, सिटी पेट्रोल, सिटी हाइब्रिड और एलिवेट मॉडल्स पर भी लागू है. इसके अलावा ये प्रोग्राम कंपनी के डिस्कंटीन्यू हुए मॉडल जैसे होंडा जैज, WR-V और सिविक सिडैन पर भी लागू है. एक्सटेंडेड वारेंटी के साथ 7 साल का कवरेज/ 1,50,000 किलोमीटर तक का कवरेज मिलेगा. होंडा कस्टमर्स स्टैंडर्ड वारंटी पीरियड के आखिर तक एडिशनल ऑप्शन्स के साथ, वाहन खरीदने की तारीख के दो साल के अंदर एक्सटेंडेड वारंटी का ऑप्शन चुन सकते हैं.
Steer carefree with the ultimate peace of mind. Experience an Industry-First Extended Warranty support from Honda. Go beyond the standard 3-year warranty and enjoy unlimited km coverage for up to 7 years*.
(1/2) pic.twitter.com/mDhaMdE9w7
— Honda Car India (@HondaCarIndia) October 3, 2024
नई जनरेशन की होंडा अमेज
नई जनरेशन की होंडा अमेज दिसंबर 2024 में ग्लोबल डेब्यू कर सकती है. वहीं इसकी डिलीवरी साल 2025 की शुरुआत में मिलने की उम्मीद है. नए मॉडल में होंडा एलिवेट की तर्ज में कुछ बदलाव किए जाएंगे. कार के डिजाइन और फीचर्स को अपडेट किया जा सकता है. हालांकि सिल्हूट और डायमेंशन मौजूदा मॉडल की तरह ही होगा. नई होंडा अमेज का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और वायरलेस फोन चार्जर ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध एलिवेट की तरह हो सकता है.
इंजन की बात करें तो ये कार 1.2 लीटर, 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है, जो 90 bhp की पावर और 110 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा.
भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर के साथ होगा. अगले कुछ महीनों में इसे भी जनरेशन चेंज अपडेट मिलेगा.