Honda आने वाले कुछ सालों में लॉन्च कर सकती है अपने ये दमदार बाइक्स, सामने आई बड़ी खबर

\

देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बढ़ती मांग को देखते हुए अब होंडा टू-व्हीलर इंडिया अपनी सबसे सस्ती और इलेक्ट्रिक बाइक को भारत में लाने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा साल 2027 तक देश में 10 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स लॉन्च करने की तैयारी में है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी एक एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रही है, जोकि न सिर्फ कम कीमत में आएगी बल्कि इसकी रेंज भी ज्यादा होने की उम्मीद है। आगामी मॉडल कब तक लॉन्च होगा इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि नए मॉडल के बारे में कंपनी जल्द ही घोषणा कर सकती है। आइये जानते हैं इस नए मॉडल के बारे में कुछ जरूरी बातें….

होंडा ने अपनी कुछ नई इलेक्ट्रिक बाइक्स का प्रदर्शन किया है, जिनमें क्यूब ई, डैक्स ई और जूमर ई शामिल है, इनके पेट्रोल मॉडल पहले ही उपलब्ध हैं। यह निश्चित नहीं है कि होंडा इलेक्ट्रिक कब्स को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं। प्रयोग करने के बजाय, होंडा ने भारतीय बाजार के लिए एक सुरक्षित दृष्टिकोण अपनाया है।

भारत के लिए होंडा का पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर एक्टिवा इलेक्ट्रिक होगा जिसे जनवरी 2024 में लॉन्च करने की योजना है। इसकी पुष्टि होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) के एमडी और सीईओ अत्सुशी ओगाटा ने की है।

टॉप स्पीड

रिपोर्ट्स के मुताबिक नए होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड, जोकि मौजूदा स्कूटर्स की तुलना में कम ही है, क्योंकि नॉर्मल इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 80-100 kmph रहती है।

लेकिन अभी तक एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन माना जा रहा है कि नए मॉडल में कई नए एडवांस्ड फीचर्स को शामिल किया जाएगा। इतना ही नहीं उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इस स्कूटर को किफायती दाम में पेश कर सकती है।

होंडा का नया एक्टिवा हाल ही में हुआ लॉन्च

होंडा का नया एक्टिवा अब पहले से ज्यादा बेहतर और एडवांस्ड फीचर्स के साथ आया है।नए स्कूटर में पहली बार होंडा स्मार्ट-की को शामिल है, यही फीचर इसे स्मार्ट भी बनाता है। इस नए मॉडल की एक्स-शो रूम कीमत 74,536 रुपये से लेकर 80,537 रुपये तक जाती है।

नए होंडा एक्टिवा (Activa 2023) में 110cc (PGM-FI), 4 stroke इंजन लगा है जोकि 5.77 KW की पावर है और 8.90Nm टॉर्क देता है। इसमें Automatic (V-Matic) गियरबॉक्स दिया गया है। इस इंजन से न सिर्फ बेहतर परफॉरमेंस का दावा किया गया है बल्कि माइलेज में भी इजाफा देखने को मिलेगा।नए मॉडल में 12इंच के फ्रंट व्हील्स दिए हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *