Honda Car Discounts: 1 लाख तक सस्ती मिलेगी Amaze, City और Elevate पर तगड़ी छूट
Honda Offers and Exchange Bonus: भारत में कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए होंडा इस महीने भी डिस्काउंट ऑफर दे रही है. जुलाई 2024 में होंडा की कार खरीदने पर मोटी बचत की जा सकती है. इंडियन मार्केट में जापानी कंपनी तीन कार- होंडा सिटी, अमेज और एलिवेट की बिक्री करती है. इन तीनों कारों पर आपको डिस्काउंट ऑफर मिल रहे हैं. आप 1 लाख रुपये तक की छूट के साथ होंडा की चमचमाती खरीद सकते हैं. आइए इन ऑफर्स की डिटेल्स जानते हैं.
कई ऑटो कंपनियों के पास कारों का स्टॉक बचा हुआ है, जिसे खाली करने का डिस्काउंट ऑफर उम्दा तरीका है. होंडा भी जिन कारों की बिक्री नहीं हुई है, उन्हें बेचने के लिए डिस्काउंट का सहारा ले रही है. बीते महीने की तरह इस महीने भी आपको शानदार ऑफर मिल रहे हैं. आप कैश डिस्काउंट, लॉयल्टी और एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बेनिफिट्स के साथ होंडा की नई कार खरीद सकते हैं.
Honda Amaze: 1 लाख तक की छूट
होंडा की सबसे सस्ती कार अमेज पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है. आने वाले समय में अमेज का नया मॉडल लॉन्च होगा. इस कार पर 66 हजार रुपये से लेकर 1.04 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है. यह कार 1199cc इंजन की पावर के साथ आती है, और 18 किमी/लीटर का माइलेज देती है. भारत में अमेज की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.92 लाख रुपये है.
Honda City: डिस्काउंट ऑफर्स
होंडा सिटी की गिनती भारत की सबसे पॉपुलर कारों में होती है. इसका मुकाबला स्कोडा स्लाविया, हुंडई वरना और फॉक्सवैग वर्टस से होती है. जुलाई में ये कार खरीदने पर 68 हजा रुपये से लेकर 89 हजार रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है. होंडा सिटी हाइब्रिड खरीदने पर 65 हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है. होंडा सिटी की एक्स-शोरूम कीमत 12.08 लाख रुपये से शुरू होती है.
इतने रुपये सस्ती मिलेगी Honda Elevate
एलिवेट के लॉन्च होने के बाद से होंडा को थोड़ी राहत मिली है. इस एसयूवी ने कंपनी को अच्छी बिक्री दिलाने में काफी मदद की है. इस महीने आप एलिवेट को भी मोटे डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. एलिवेट पर 55 हजार रुपये से लेकर 67 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है. एलिवेट एसयूवी की कीमत की बात करें तो इसका स्टार्टिंग एक्स-शोरूम प्राइस 11.91 लाख रुपये है.