हौंडा ने अपनी Honda Elevate की कीमतों में किया इजाफा, अब आप इतने में खरीद पाएंगे

होंडा ने पिछले साल सितंबर महीने में मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में होंडा एलिवेट को पेश किया था, यह गाड़ी बिक्री के मामले में मजबूत स्थिति हासिल करने में सफल रही थी, हालांकि अब होंडा ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है।

कंपनी ने होंडा एलिवेट के सभी वेरिएंट्स की कीमतें बढ़ा दी हैं। यहां हम आपको इस गाड़ी की नई कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं।

होंडा एलिवेट के सभी वेरिएंट की कीमत

होंडा एलिवेट के एसवी एमटी वेरिएंट की कीमत पहले 10.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती थी लेकिन अब 58 हजार रुपये बढ़ गई है। जिसके बाद नई कीमत 11.57 लाख रुपये हो गई है. आपको बता दें कि इसी वेरिएंट की कीमतों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है।जबकि अन्य वेरिएंट की कीमतों में 20,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। होंडा एलिवेट के टॉप वेरिएंट ZX CVT की कीमत अब 16.19 लाख रुपये हो गई है।

ग्राहकों को यह कार काफी पसंद आई

होंडा एलिवेट की इस गाड़ी को ग्राहकों ने काफी पसंद किया है, इस गाड़ी ने पहले 100 दिनों में 20 हजार यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया था और नवंबर 2023 में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में भी शामिल हुई थी।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *